UAE में रेस प्रतिस्पर्धा के बाद शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के ब्रोमांस ने इंटरनेट पर लगाई आग; आप भी देखिए वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

UAE में रेस प्रतिस्पर्धा के बाद शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के ब्रोमांस ने इंटरनेट पर लगाई आग; आप भी देखिए वायरल वीडियो

हरभजन सिंह और शोएब अख्तर अक्सर कमेंट्री बॉक्स में एक-साथ दिखाई देते हैं।

Shoaib Akhtar and Harbhajan Singh. (Image Source: X)
Shoaib Akhtar and Harbhajan Singh. (Image Source: X)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बीच काफी अच्छी दोस्ती है, और वे हाल ही में यूएई में एक-दूसरे से मिले थे।

दरअसल, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हाल ही में UAE ने संपन्न हुई ILT20 2024 में क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे थे, और इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती की। हम सभी ने भारत और पाकिस्तान के बीच भयंकर मैदानी दुश्मनी की कहानियां सुनी हैं।

Shoaib Akhtar और Harbhajan Singh के ब्रोमांस ने इंटरनेट पर लगाई आग

सुनील गावस्कर और जावेद मियांदाद के दिनों से लेकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर तक, दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ दशकों में कुछ आइकोनिक मुकाबले हुए हैं। हालांकि, दोनों खेमों के पूर्व खिलाड़ियों के बीच मैदान के बाहर काफी अच्छे संबंध रहे हैं। शोएब अख्तर ने अक्सर हरभजन सिंह सहित कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने ब्रोमांस के किस्से सुनाए हैं।

एक बार फिर उनके भज्जी के साथ ब्रोमांस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड है, जहां वह और हरभजन सिंह स्प्रिंट रेस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद उनके बीच मजाकिया नोक-झोंक भी होती है।

इस वीडियो में रावलपिंडी एक्सप्रेस यह कहते हुए सुने जा सकते हैं: “जब भी मैं भज्जी के साथ कोई वीडियो पोस्ट करता हूं, तो व्यूज लाखों में होते हैं। आज तू रेस हार गया ना, व्यू बढ़वा दिए।” जिस पर हरभजन जवाब देते हैं: “40 लाख व्यूज आने चाहिए।” लेकिन अख्तर कहते हैं: “40 लाख नहीं, 4 करोड़।”

यहां देखिए वो मजेदार वीडियो –

आपको बता दें, शोएब अख्तर ने घुटने से संबंधित समस्याओं के कारण 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं दूसरी ओर, हरभजन सिंह ने साल 2021 में खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था। अब वे अक्सर कमेंट्री बॉक्स में एक-साथ दिखाई देते हैं।

close whatsapp