शुभमन गिल ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर लगाया नो लुक शॉट

VIDEO: एंडरसन की 132 KMPH की गेंद, फिर शुभमन गिल ने किया स्टेप आउट और जड़ दिया लंबा छक्का

धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में 110 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल।

Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)
Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार, 8 मार्च को धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में इंग्लिश टीम को खूब परेशान किया। दरअसल गिल ने एंडरसन की गेंद शानदार छक्का लगाकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और अनुभवी तेज गेंदबाज के सभी प्लान को तहस-नहस कर दिया।

दूसरे दिन के खेल के शुरुआत से ही रोहित और गिल ने मिलकर तेजी से रन बनाए और इंग्लिश गेंदबाजों पर पूरा दबाव बनाया। शुभमन गिल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया है कि उसे देखकर विपक्षी टीम के सभी प्लेयर हैरान और परेशान रह गए।

दरअसल भारतीय पारी के 31वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर गिल ने स्टेप आउट करके एंडरसन के सिर के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। इस शॉट को देखने के बाद खुद एंडरसन और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स काफी हैरान और परेशान नजर आए। एंडरसन ने यह गेंद करीब 131 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी, गिल ने स्टेप आउट किया और एकदम प्यार से गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया।

यहां देखिए शुभमन गिल का वो शॉट

मैच की बात करें तो टीम इंडिया इस मैच में इंग्लैंड से काफी आगे हो गया है। धर्मशाला में टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड को जैक क्राउली और बेन डकेट ने मिलकर सधी हुई शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर 100/2 था। लेकिन उसके बाद इंग्लिश टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।

जैक क्रॉली और बेन डकेट के अलावा और कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर ही सिमट गई। भारत सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है और इस टेस्ट मैच में भी भारत की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है। मैच में टीम इंडिया का स्कोर इस वक्त 305/3 है।

close whatsapp