ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच में दर्शक ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, वायरल हुई वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच में दर्शक ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, वायरल हुई वीडियो

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 मैच में 37 रनों से जीत हासिल की है।

Australia vs West Indies, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)
Australia vs West Indies, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया दौरा आज 13 फरवरी को पर्थ में हुए तीसरे टी20 मैच के साथ खत्म हो गया। बता दें कि टी20 सीरीज के इस आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने 37 रनों से जीत हासिल की कर ली है। तो वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो मैचों को जीतकर, पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी थी।

हालांकि, अखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर वेस्टइंडीज ने एक अच्छे नोट पर, इस दौरे का अंत किया। तो वहीं इस तीसरे टी20 मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक ने कुछ ऐसा कर दिया, कि उसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की तूफानी पारी खेली। तो वहीं इस पारी के दौरान रदरफोर्ड ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। मैच में स्पेंसर जाॅनसन द्वारा फेंकी गई एक गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड ने फाइन लेग बाउंड्री की ओर एक शानदार शाॅट खेला, जो सीधे छ्क्के के लिए गई।

तो वहीं इस दौरान स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस ने इस गेंद को सिर्फ एक हाथ से ही पकड़ लिया, जो काफी हैरान कर देने वाली घटना थी। साथ ही इस घटना को देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी शोर करने लगे।

देखें इस घटना की वायरल वीडियो

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। टीम को ओर से शेरफेन रदरफोर्ड 67 और आंद्रे रसेल ने 71 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 37 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना पाई और मैच को 37 रनों से गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ डेविड वाॅर्नर ही 81 रनों की शानदार पारी खेल पाए। हालांकि अंत में टिम डेविड ने 19 गेंदों में 41 रन बनाकर, अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

close whatsapp