IPL 2024: RCB के गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए SRH के बल्लेबाजों ने की थी स्पेशल प्रैक्टिस, वायरल वीडियो में हुआ खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: RCB के गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए SRH के बल्लेबाजों ने की थी स्पेशल प्रैक्टिस, वायरल वीडियो में हुआ खुलासा

RCB के खिलाफ कल 15 अप्रैल को हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया है। 

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad (Image Credit- Twitter)
Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad (Image Credit- Twitter)

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच कल 15 अप्रैल को आईपीएल के जारी सीजन का 30वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में हैदराबाद के तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए, आईपीएल इतिहास का एक पारी का सर्वोच्च स्कोर बनाया है।

चिन्नास्वामी के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 287 रन बनाए। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली।

मैच में उन्होंने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक भी लगाया। हेड के अलावा अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में 34 और हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए। तो वहीं एडेन मार्करम 17 गेंदों में 32 और अब्दुल समद 10 गेंदों में 37* रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज बैंगलुरू के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से क्रिकेटिंग शाॅट और रचनात्मक शाॅट भी खेलते हुए नजर आए थे।

तो वहीं जिस प्रकार के शाॅट हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ लगाए थे, उन्हीं शाॅट के प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन को हू ब हू वैसे ही शाॅट लगाते हुए देखा जा सकता है, जैसा उन्होंने मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ लगाए थे।

देखें इंटरनेट पर ये वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

दूसरी ओर, आपको इस मुकाबले के बारे में जानकारी दें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। तो वहीं जब आरसीबी इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 262 रन ही बना पाई। मैच में इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने भी बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वे मैच को अपने नाम नहीं कर सके।

close whatsapp