Video: रमनदीप सिंह ने हवे में उड़कर लिया दीपक हुड्डा का अद्भुत कैच

Video: रमनदीप सिंह ने हवा में उड़कर लपका दीपक हुड्डा का अद्भुत कैच

दीपक हुड्डा का विकेट मिचेल स्टार्क को मिला लेकिन उनका कैच रमनदीप सिंह ने पकड़ा जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। 

RAMANDEEP SINGH (Pic SOURCE-X)
RAMANDEEP SINGH (Pic SOURCE-X)

आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेलने उतरी है। KKR के लिए अपने होम ग्राउंड पर यह इस सीजन का दूसरा मैच है। इसी मैच के साथ कोलकाता का होम ग्राउंड राउंड शुरू हो गया है। यानि कि KKR अब अगले पांच मैच घर में ही खेलेगी।

मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए KKR की टीम में एक बदलाव जबकि लखनऊ में 2 बदलाव हुए हैं। KKR में रिंकू सिंह की जगह गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया है। वहीं, LSG में देवदत्त पडिकल और नवीन उल हक की जगह दीपक हुड्डा और शमार जोसेफ को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमार जोसेफ आज के मैच में अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं।

LSG की शुरुआत बेहद ही खराब रही 

क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने लखनऊ की पारी का आगाज किया। KKR की ओर से मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 2 चौके समेत कुल 10 रन आए। हालांकि, लखनऊ को 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा। क्विंटन डिकॉक 10 रन बनाकर आउट हो गए।  डिकॉक के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए।

टीम को हुड्डा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह शुरुआत से ही गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। लखनऊ सुपर जायंट्स को पावरप्ले के अंदर दूसरा झटका भी लगा, जब 39 के स्कोर पर हुड्डा के रूप में विकेट गिरा। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा का विकेट मिचेल स्टार्क को मिला, लेकिन उनका कैच रमनदीप सिंह ने पकड़ा, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

दीपक हुड्डा गेंद को राइट बैकवर्ड पॉइंट की तरफ स्लाइस करने गए और रमनदीप सिंह ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा। यह कैच देखकर फैंस बोलने लगे की यह विकेट गेंदबाज को नहीं बल्कि फील्डर को उसके कमाल के कैच के लिए देना चाहिए।

देखें रमनदीप सिंह के Catch का वीडियो 

close whatsapp