VIDEO: नागपुर पुलिस ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ सदस्य रघु को होटल में प्रवेश करने से रोका, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: नागपुर पुलिस ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ सदस्य रघु को होटल में प्रवेश करने से रोका, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। 

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी-20 सीरीज के बाद जल्द ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच नागपुर में 6 फरवरी से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

दूसरी ओर, अब वनडे सीरीज के इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टीम इंडिया सपोर्ट स्टाफ में शामिल थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र द्विवेदी उर्फ रघु को टीम होटल में एंट्री लेने से नागपुर पुलिस अधिकारियों ने रोक दिया है, जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि कुछ पुलिस अधिकारी रघु को टीम की ओर जाने से रोक देते हैं, क्योंकि वे बस की दूसरी तरफ से घूम कर आए थे। इस दौरान वायरल वीडियो में कुछ फैन शोर मचाते हुए भी सुने जा सकते हैं। साथ ही वे कह रहे हैं अरे कोच है वो, टीम के साथ है, बस से उतरा है।

देखें इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो

कौन है Raghavendra Dwivedi aka Raghu

रघु के कहानी के बारे में आपको बताएं तो यह काफी रोमांचक है। एक समय वह भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन हाथ में एक छोटे से फ्रैक्चर की वजह से उन्हें यह सपना छोड़ना पड़ा। वह कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे।

लेकिन क्रिकेट के जुनून ने उन्हें निराश नहीं किया और और थ्रोडाउन में 150 से अधिक की गति उत्पन्न करने की उनकी क्षमता ने उन्हें कर्नाटक राज्य टीम में शामिल कर लिया। इसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में आने वाले खिलाड़ियों ने उन पर ध्यान दिया। इनमें से एक महान सचिन तेंदुलकर भी थे, जिन्होंने रघु को सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बनाने की बीसीसीआई से सिफारिश की थी।

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला वनडे, 6 फरवरी – वीसीए स्टेडियम, नागपुर

दूसरा वनडे, 9 फरवरी – बाराबती स्टेडियम, कटक

तीसरा वनडे, 12 फरवरी – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

close whatsapp