न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जिम में पसीना बहाते हुए नजर आए विराट कोहली, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जिम में पसीना बहाते हुए नजर आए विराट कोहली, देखें वायरल वीडियो

भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी न्यूजीलैंड 

Virat kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat kohli (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। 12 अक्टूबर को होने वाले आखिरी टी20 मैच के बाद यह सीरीज खत्म हो जाएगी। तो वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में मेजबानी करनी है।

दूसरी ओर, इस सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि कोहली को कीवी टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले जिम में पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। इंटरनेट पर वायरल किंग कोहली की इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली की यह वायरल वीडियो

 

भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट 16-20 अक्टूबर: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू

दूसरा टेस्ट 24-28 अक्टूबर: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

तीसरा टेस्ट 1-5 नवंबर: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दूसरी ओर, आपको विराट कोहली के बारे में जानकारी दें, तो वह हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। इस सीरीज में विराट का बल्ला थोड़ा खामोश रहा था। इस दौरान कोहली ने चार पारियों में 33 की औसत से सिर्फ 99 रन बनाए थे।

टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं कोहली

गौरतलब है कि आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद, विराट कोहली ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट को छोड़ने का फैसला किया था। कोहली ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एक मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसकी वजह से भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम करने में सफल रहा था। कोहली ने भारत के लिए खेले गए 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48.7 की औसत से 4188 रन बनाए हैं।

close whatsapp