VIDEO: 47 पर बल्लेबाजी कर रहा था डर्बीशायर का यह खिलाड़ी, चहल की शानदार गेंद ने फिर बिखेर दी गिल्लियां
डर्बीशायर के खिलाफ मैच में चहल ने 99 रन देकर 9 विकेट चटकाए, ये उनके करियर का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन हैं।
अद्यतन - Sep 12, 2024 9:42 pm

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्टनशायर के लिए खेलते हुए शानदार खेल दिखा रहे हैं। नॉर्थम्पटनशायर ने पिछले मुकाबले में डर्बीशायर के खिलाफ 133 रनों से शानदार जीत दर्ज की, इस जीत में युजवेंद्र चहल ने बड़ी भूमिका निभाई। चहल ने 99 रन देकर 9 विकेट चटकाए, ये उनके करियर का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन हैं।
युजवेंद्र चहल ने पहली पारी में डर्बीशायर के बल्लेबाज वेन मैडसेन को आउट करने के लिए शानदार गेंद डाली थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
चहल ने इस तरह लिया मैडसेन का विकेट
युजवेंद्र चहल ने डर्बीशायर की पहली पारी के 52वें ओवर में एन्यूरिन डोनाल्ड को आउट करके पहला विकेट हासिल किया था। चहल ने फिर अपने स्पेल के तीसरे ओवर में 40 वर्षीय वेन मैडसेन को अपना शिकार बनाया। गेंद लेग स्टंप लाइन पर पिच हुई और मैडसेन के विलो के बाहरी किनारे से बचते हुए टर्न हुई फिर सीधे स्टंप्स से टकरा गई।
चहल, विकेटकीपर लुईस मैकमैनस और पृथ्वी शॉ जो फर्स्ट-स्लिप पर खड़े थे। वेन मैडसेन के आउट होने के बाद जश्न मनाते हुए नजर आए। वेन मैडसेन 61 गेंदों में 47 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे।
देखें वीडियो-
61 | Lunch. 🍽️
Seven wickets in the session and some excellent spells from Chahal and Keogh. 🌀
We're just going to watch this on repeat during the interval. 🔁
Derbyshire 165/8. pic.twitter.com/G4Y1VUHVjL
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) September 10, 2024
युजवेंद्र चहल ने पहली पारी में जैक चैपल (0), एलेक्स थॉमसन (2), और जैक मोरली (0) का विकेट चटकाकर 5 विकेट हॉल पूरा किया था। उन्होंने पहली पारी में 16.3 ओवरों में 45 रन देकर 5 विकेट झटके, और दो मेडन ओवर भी फेंके। चहल की शानदार गेंदबाजी के चलते ही डर्बीशायर की टीम पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई।
नॉर्थम्टनशायर की टीम ने दूसरी पारी में 211 रन बनाए और डर्बीशायर को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य मिला। चहल ने दूसरी पारी में भी शानदार खेल बरकरार रखा। उन्होंने लुईस रीस (15), ब्रूक गेस्ट (9), डेविड लॉयड (13) और मार्टिन एंडरसन (1) जैसे खिलाड़ियों का विकेट चटकाया।
चहल ने दूसरी पारी में 18 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट झटके। रॉब केओघ ने भी नॉर्थम्टनशायर के लिए शानदार खेल दिखाते हुए स्पेल में 5 विकेट चटकाए, जिसके चलते डर्बीशायर की टीम 132 रनों पर ऑलआउट हो गई।