SA vs IND: मैदान में डीन एल्गर को Virat Kohli ने दिया तीखा जवाब, Video Viral

SA vs IND: ‘जो Ash ने तुम्हारे साथ किया था उससे ज्यादा…’- मैदान में डीन एल्गर को किंग कोहली ने दिया तीखा जवाब

विराट कोहली भारत के लिए एक अच्छी पारी की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन (46 रन) पर विकेट गंवा बैठे।

Virat Kohli Dean Elgar (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli Dean Elgar (Photo Source: X/Twitter)

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी साउथ अफ्रीका मोहम्मद सिराज के मैजिकल स्पेल के चलते पहली पारी में 55 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया जो पहली पारी में शानदार नजर आ रही थी, लेकिन फिर कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी के शानदार गेंदबाजी के चलते 153 रनों पर ऑलआउट हो गई।

विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए एक अच्छी पारी की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन (46 रन) पर विकेट गंवा बैठे। पहली पारी के दौरान विराट कोहली एक करीबी lbw call से आउट होते हुए बचे थे। जिसके बाद विराट कोहली ने साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को तीखा जवाब दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने डीन एल्गर को दिया करार जवाब

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) शुरूआत से शानदार नजर आ रहे थे। पहली पांच गेंदों में कोहली ने तीन चौके लगाए थे। 24वें ओवर के दौरान मार्को जेनसेन की गेंद विराट कोहली के पैड पर लगी। ऑनफील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। लेकिन फिर अफ्रीकी कप्तान ने रिव्यू लिया, अंपायर कॉल था जिसके चलते विराट कोहली बच गए।

ओवर खत्म होने के बाद डीन एल्गर कोहली (Virat Kohli) को चिढ़ाते हुए नजर आए और कहा कि करीबी कॉल के चलते वह बच गए। जिसका जवाब देते हुए कोहली ने उन्हें याद दिलाया कि यह 2022 में उसी स्थान पर दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान हुए उनके (डीन एल्गर) के कॉन्ट्रोवर्शियल lbw call से कहीं अधिक है। स्टंप माइक में कोहली की आवाज कैद हुई, उन्होंने कहा, ‘यह ऐश (अश्विन) ने 2022 में आपके साथ जो किया उससे कहीं बेहतर था।’

2022 में हुआ था कुछ ऐसा

2022 में हुए तीसरा टेस्ट मैच और सीरीज जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 212 रनों की जरूरत थी। साउथ अफ्रीका 70 के स्कोर पर 1 विकेट गंवा चुकी थी। 23वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी करने आए और डीन एल्गर को अपने जाल में फंसा ही लिया था। ऑनफील्ड अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन फिर बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही है। जिसके बाद पूरी टीम इंडिया शॉक हो गई थी।

close whatsapp