WBBL 2022: आगामी सत्र में जेमिमा रॉड्रिगेज मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए आएंगी नज़र - क्रिकट्रैकर हिंदी

WBBL 2022: आगामी सत्र में जेमिमा रॉड्रिगेज मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए आएंगी नज़र

जेमिमा रॉड्रिगेज मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

Jemimah Rodrigues (Photo Source: Twitter)
Jemimah Rodrigues (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिगेज आगामी महिला बिग बैश लीग (WBBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स (MR) की जगह मेलबर्न स्टार्स (MS) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगी। रॉड्रिगेज मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

पिछले सत्र में भारतीय क्रिकेटर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 116 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे। बता दें, जेमिमा रॉड्रिगेज ने 17 साल की उम्र में 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 58 अंतरराष्ट्रीय टी-20, 21 वनडे और दो ICC टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। 58 टी20 में उन्होंने 111.56 के स्ट्राइक रेट से 1273 रन बनाए हैं।

मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं: जेमिमा रॉड्रिगेज

मेलबर्न स्टार्स फ्रेंचाइजी के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जेमिमा रॉड्रिगेज ने कहा कि, ‘मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं इस स्टार्स फैमिली का हिस्सा बनने जा रही हूं। मुझे यह बात बताई गई है कि मैं पहली भारतीय खिलाड़ी हूं जो इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ी है, सच बताऊं तो मुझे यह सुनकर काफी अच्छा लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न मेरा सबसे लोकप्रिय शहर रहा है और वापस वहां जाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

महाप्रबंधक ब्लेयर क्राउच ने कहा कि, ‘भारत में हमारे तमाम प्रशंसक हैं और मुझे यह बता कर काफी खुशी हो रही है कि जेमिमा हमारी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो WBBL के 8वें सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी और यहां भी वो अपने तमाम प्रशंसक बना लेंगी।

पिछले साल कुल आठ भारतीयों – हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, ऋचा घोष, पूनम यादव और रॉड्रिगेज ने पांच टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए WBBL में हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता में भारत का सबसे बड़ा दल था।

अभी तक मेलबर्न स्टार्स की टीम WBBL के 8वें सत्र के लिए:

मेग लैनिंग, लुसी क्रिप्स, सोफी डे, निकोल फालटम, टेस फ्लिंटॉफ, किम गर्थ, राइस मैककेना, साशा मोलोनी, सोफी रीड, जेमिमा रॉड्रिगेज (भारत), एनाबेल सदरलैंड।

close whatsapp