महिला बिग बैश लीग: बीच सीजन में हरमनप्रीत कौर ने छोड़ा मेलबर्न रेनेगेड्स का साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला बिग बैश लीग: बीच सीजन में हरमनप्रीत कौर ने छोड़ा मेलबर्न रेनेगेड्स का साथ

हरमनप्रीत कौर ने पिछले सीज़न में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए 406 रन बनाए थे।

Harmanpreet Kaur. (Photo by Mark Brake/Getty Images)
Harmanpreet Kaur. (Photo by Mark Brake/Getty Images)

इस समय ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (WBBL) का आठवां संस्करण खेला जा रहा है। सभी टॉप की टीमों ने अभी तक इस संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेलबर्न रेनेगेड्स टीम की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनको 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पीठ की चोट के कारण मौजूदा महिला बिग बैश लीग (BBL) से बाहर हो गई हैं।

बता दें, मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपना पहला मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 4 विकेट से जीता। इसके बाद उन्हें ब्रिसबेन हीट के हाथों करारी शिकस्त मिली। इससे पहले टीम के कोच साइमन हेलमोट ने इस बात की पुष्टि की थी कि भारतीय कप्तान शुरुआती दोनों मुकाबले नहीं खेल पाएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वो महिला एशिया कप टूर्नामेंट में व्यस्त थी। हालांकि अब पीठ में लगी चोट की वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

हरमनप्रीत कौर की जगह ईव जोन्स को टीम में शामिल किया गया है

पिछले साल खेले गए महिला बिग बैश लीग (WBBL) में हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पिछले सीज़न में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए 406 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में कमाल दिखाते हुए 15 विकेट चटकाए थे। उनकी इस परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें मेलबर्न फ्रेंचाइजी ने इस सीज़न के लिए रिटेन कर लिया था। लेकिन अब वो अपनी चोट के चलते इस सीज़न से बाहर हो गई हैं।

हालांकि उनकी जगह इंग्लैंड की बेहतरीन बल्लेबाज ईव जोन्स ने ली है और वो जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगी। मेलबर्न रेनेगेड्स के महाप्रबंधक जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा, ‘हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था और हम इस साल फिर से उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो गई हैं।’

रोसेनगार्टन ने आगे कहा कि, ‘हरमनप्रीत की जगह इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाज ईव जोन्स को टीम में शामिल किया गया है। वो हमारे साथ कुछ और मुकाबलों के लिए रहेंगी।’ हरमनप्रीत ने भी ट्विटर पर घरेलू टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ”बिग बैश लीग के इस सत्र में न खेल पाना दुखद है। मुझे अपनी रेड टीम के साथ खेलने की कमी खलेगी। आप सब अच्छा प्रदर्शन करें, सभी को प्यार।”

मेलबर्न रेनेगेड्स को अब अपना अगला मुकाबला ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 21 अक्टूबर को खेलना है। टीम इस मुकाबले को अपने नाम जरूर करना चाहेगी।

close whatsapp