WBBL 2023: बिग बैश लीग में Harmanpreet Kaur की सोफी डिवाइन से हुई तीखी बहस, देखें वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

WBBL 2023: बिग बैश लीग में Harmanpreet Kaur की सोफी डिवाइन से हुई तीखी बहस, देखें वीडियो 

पर्थ स्काॅचर्स वूमेन ने मैच को 6 विकेट से जीता

Perth Scorchers Women vs Melbourne Renegades Women (Image Credit- Twitter X)
Perth Scorchers Women vs Melbourne Renegades Women (Image Credit- Twitter X)

मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्काॅचर्स के बीच जारी महिला बिग बैश लीग 2023 का 22वां मैच आज 3 नवंबर, शुक्रवार को पर्थ के वाका मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में पर्थ ने मेलबर्न को 6 विकेट से हरा दिया है।

दूसरी ओर, मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने वाली और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पर्थ स्काॅचर्स की कप्तान सोफी डिवाइन के बीच तीखी बहस देखने को मिली है। बता कि यह घटना मेलबर्न की पारी के 16वें ओवर में देखने को मिली, जब इस ओवर की आखिरी गेंद को खेलने को हरमन तैयार नहीं थी, लेकिन सोफी डिवाइन तब तक गेंद फेंक चुकी थी।

लेकिन इसके बाद सोफी डिवाइन मैदानी अंपायर से कहने लगी कि आप ओवर को पूरा करने की घोषणा करें। तो वहीं हरमन ने इसे थर्ड अंपायर से रिव्यू करने के लिए कहा और अंपायर ने हरमनप्रीत कौर के पक्ष में फैसला दिया। लेकिन इस दौरान हरमन और सोफी के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

देखें इस घटना की वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो मेलबर्न रेनेगेड्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

तो वहीं जब पर्थ स्काॅचर्स इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पर्थ के लिए बेथ मूनी ने 59 और सोफी डिवाइन ने 52 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में MS Dhoni ने लूटी महफिल, देखें फोटोज 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए