महिला बिग बैश लीग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को मिली यह अहम जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला बिग बैश लीग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को मिली यह अहम जिम्मेदारी

चार्लोट एडवर्ड्स ने इस जिम्मेदारी को मिलने के बाद अपनी खुशी को व्यक्त किया है।

Charlotte Edwards (Photo Source: Twitter)
Charlotte Edwards (Photo Source: Twitter)

वुमेन बिग बैश लीग के आठवें संस्करण से पहले इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को सिडनी सिक्सर्स फ्रेंचाइजी का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। चार्लोट एडवर्ड्स को बेन स्वायर की जगह हेड कोच का पद मिला है। बता दें बेन स्वायर सिडनी सिक्सर्स के साथ 7 साल तक हेड कोच के पद में रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एडवर्ड्स ने सिडनी सिक्सर्स की टीम की तारीफ की साथ ही यह भी बताया कि वो इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए कितनी उत्साहित हैं।

एडवर्ड्स की माने तो उनका टीम में जुड़ने के बाद पहला मकसद होगा कि सिडनी टीम के पुराने बेहतरीन दिन वापस लाएं जाए जब उनका प्रदर्शन अद्भुत होता था। पिछले कुछ सालों से सिडनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। यही नहीं पिछले तीन संस्करण में वो प्लेआफ में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई हैं। पिछले सीजन की बात करें तो सिडनी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

क्रिकबज की माने तो एडवर्ड्स ने कहा कि, सिडनी सिक्सर्स ने जो मुझे भूमिका दी है उसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं। यह टीम महिला घरेलू टीमों में सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। इस टीम के साथ जुड़ने के लिए मैं काफी खुश हूं।

सबसे पहला मकसद टीम को ट्रॉफी जिताने का: चार्लोट एडवर्ड्स

एडवर्ड्स ने आगे कहा कि, हम सब का सबसे पहला मकसद होगा इस बार के टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करना। उस से ज्यादा जरूरी है कि हम किस तरह का खेल दिखाते हैं साथ ही सभी खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा। टीम के प्रशंसक भी चाहेंगे कि इस साल की ट्रॉफी हमारे नाम हो।

इसी के साथ, एनएसडब्लू क्रिकेट की हेड ऑफ फीमेल क्रिकेट लिआ पॉल्टन ने बेन स्वायर के नेतृत्व की तारीफ की साथ ही एडवर्ड्स को नए सफर के लिए मुबारकबाद दी। बता दें एडवर्ड्स ने इससे पहले सदर्न वाइपर्स की कोचिंग की है साथ ही वो एडिलेड स्ट्राइकर्स की सहायक कोच भी रह चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि एडवर्ड्स का अनुभव कोचिंग में काफी अच्छा है। वो टीम की काबिलियत को अच्छी तरह से समझती हैं और प्रत्येक खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकालती हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों का प्रदर्शन और बेहतर होगा।

close whatsapp