ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, अश्विन ने दिया बड़ा संकेत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, अश्विन ने दिया बड़ा संकेत

आर अश्विन ने कहा कि, मेरा मानना है कि हम दोनों टीमों के बीच एक और ब्लॉकबस्टर मैच की उम्मीद कर सकते हैं।

Jasprit Bumrah And R Ashwin (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah And R Ashwin (Photo Source: Twitter)

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। बता दें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होगा, जो 19 नवंबर तक चलेगा। बता दें ICC ने इस मुकाबले के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं।

हालांकि वहीं इस बीच भारत की चिंता विकेटकीपर को लेकर बढ़ी हुई है। दरअसल केएल राहुल और ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों जल्द फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करें। वहीं जसप्रीत बुमराह भी काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं।

आर अश्विन ने बताया कब बुमराह करेंगे मैदान पर वापसी

ऐसे में उनके फैंस को भी जस्सी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के गेंदबाज आर अश्विन ने भी जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका मानना है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जस्सी क्रिकेट की दुनिया में फिर से वापसी कर सकते हैं।

दरअसल अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आर अश्विन ने कहा कि, पिछले आईसीसी इवेंट्स में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी असाधारण रही है। मेरा मानना है कि हम दोनों टीमों के बीच एक और ब्लॉकबस्टर मैच की उम्मीद कर सकते हैं। दोनों टीमों के पास एक गुणवत्ता वाला तेज गेंदबाजी आक्रमण है इसलिए यह एक बेहद करीबी मुकाबला होगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हमें पूरा उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह, और प्रसिद्ध कृष्णा भी मैच के लिए फिट हो जाएंगे। हालांकि मैं टीम कॉम्बिनेशन के बारे में अनिश्चित हूं, लेकिन यह एक रोमांचक मुकाबला जरूर होने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं अगर किसी एक मैच की चर्चा करूं तो 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।

यहां पढ़ें : Ashes 2023: बैसाखी के सहारे लॉर्ड्स पहुंचे Nathan Lyon; Todd Murphy को मिल सकता है एशेज डेब्यू का मौका

close whatsapp