सिर्फ एबी डीविलियर्स को आउट करने से हम इस टेस्ट सीरीज को नहीं जीत सकते - विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिर्फ एबी डीविलियर्स को आउट करने से हम इस टेस्ट सीरीज को नहीं जीत सकते – विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli attends the practice session. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम 5 जनवरी से अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत तीन टेस्ट मैच की सीरीज से करेगी और क्रिकेट जगत के लिए साल की इससे अच्छी शुरुआत नहीं होगी जब विश्व क्रिकेट की दो मजबूत टीमें सफ़ेद कपड़ो में खेलेंगी. इस टेस्ट सीरीज में एबी डीविलियर्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच प्रतिस्पर्धा एक बार फिर से देखने को मिलेगी जो कि इस टेस्ट सीरीज को एक अलग ही मुकाम पर ले जाने वाली है.

विश्व के दो बड़े बल्लेबाजों की भी भिडंत

इस बात में किसी भी प्रकार का संदेह नहीं है कि इस टेस्ट सीरीज में विश्व क्रिकेट के दो सबसे बड़े बल्लेबाज एक दूसरे जा आमने सामने होंगे जो आईपीएल में एक टीम से काफी समय से खेल रहे है और एक दूसरे के खेल से काफी अच्छी तरह से परिचित भी है. लेकिन ये दोनों हो खिलाड़ी इस बाद को नहीं समझ पाते है कि जब भी पिछले कुछ समय से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोई भी सीरीज खेली जाती है तो उसे इन दोनों खिलाड़ियों की भिडंत बना दी जाती है.

सिर्फ दो खिलाड़ी ही नहीं खेल रहे

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार विराट कोहली से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि “इस सीरीज में सिर्फ दो खिलाड़ी ही नहीं खेल रहे है. एबी और मैं काफी अच्छे दोस्त है और मैं उनके खेल की हमेशा इज्ज़त करता हूँ और एक इंसान के रूप में भी उन्हें काफी मानता हूँ लेकिन जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते है तो हम उस लकीर को नहीं लांघना चाहते है क्योंकी हम बाकियों की तरह नहीं है.”

डीविलियर्स के आउट होने से नहीं जीतेंगे

विराट कोहली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “हम सिर्फ डीविलियर्स को आउट करने से टेस्ट मैच नहीं जीत जायेंगे उनकी टीम में हासिम अमला, डीकॉक जैसे खिलाड़ी भी मध्यक्रम में मौजूद हैं जो डीविलियर्स जितने ही खतरनाक हमारे लिए साबित हो सकते है.

close whatsapp