पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में भी जल्द शुरू होगी विदेशी कोचों की नियुक्ति - रमीज राजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में भी जल्द शुरू होगी विदेशी कोचों की नियुक्ति – रमीज राजा

हाल ही में एहसान मनी के जगह रमीज राजा बने हैं PCB के नए अध्यक्ष।

Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा अपने देश में घरेलू क्रिकेट में विदेशी कोच को लाने की उम्मीद कर रहे हैं। PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाने के क्रम में अपने विचार साझा करते हुए लाहौर स्थित एक स्थानीय होटल में घरेलू क्रिकेटरों से मुलाकात की। हालांकि इस मीटिंग में कोई भी घरेलू कोच या सपोर्ट स्टाफ शामिल नहीं था।

इससे पहले रमीज राजा ने कोच के संदर्भ में बातचीत करते हुए कहा था कि वही लोग अपनी ड्यूटी को जारी रख पाएंगे जो अपना काम इस वक्त अच्छे से कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने के लिए और किसी भी शॉर्टकट के बारे में न सोचने की सलाह दी है।

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक रमीज राजा ने कहा है कि, “मैं यहां एक क्रिकेटर के रूप में आया हूं ना कि अध्यक्ष के रूप में। हमें अपने कोचिंग के स्तर में सुधार लाना होगा। इसी वजह से हम लोग घरेलू क्रिकेट में विदेशी कोचों की नियुक्ति पर विचार कर रहे हैं। अगर आप क्रिकेटर के रूप में अच्छा करना चाहते हैं तो अपने दिमाग से शॉर्टकट के आइडिया को निकाल दें। अच्छे प्रदर्शन करने वाले को अवसर मिलते रहेंगे।

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट के किए कुछ भी सही नहीं हो रहा है

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस ने टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले अपने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं रमीज राजा को एहसान मनी के जगह पर पीसीबी का नया उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था। हालांकि, बतौर PCB अध्यक्ष रमीज राजा का कार्यकाल अभी तक कुछ अच्छा नहीं बीता है।

तय शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान को पिछले महीने अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी थी। लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कीवी टीम ने दौरा अचानक रद्द कर दिया। वहीं उसके कुछ ही दिन बाद इंग्लैंड ने भी अपने प्रस्तावित पाकिस्तान के दौरे को खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए रद्द कर दिया था। एक के बाद एक दौरे को रद्द होते हुए देख रमीज राजा काफी दुखी थे।

close whatsapp