Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 9- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

1) टेस्ट सीरीज के लिए भारत आने से काफी डर गए हैं जॉनी बेयरस्टो…

हाल ही में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम ने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और मैच को अपने नाम किया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) Ellyse Perry को 300वें मैच में आउट करना था Shreyanka Patil का सपना, अफसोस सब हो गया उलटा

दूसरे टी-20 मैच में एलिस पेरी के खिलाफ छक्का खाने के बाद भारतीय महिला युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने बड़ा बयान दिया है। मैच खत्म होने के बाद एलिस पेरी को लेकर एक ट्विट करते हुए श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दिन की शुरूआत पेरी को उनके 300वें गेम में आउट करने की उम्मीद से हुई। दिन का अंत पेरी द्वारा मुझ पर छक्का मारकर खेल खत्म करने के साथ हुआ।’ (पढ़ें पूरी खबर)

3) Engagement Party में पहुंचे थे MS Dhoni, स्टेज पर कह दी ऐसी बात की आप भी हंस-हंस कर हो जाएंगे पागल

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो कब का और कहां का है, ये अब तक साफ नहीं हुआ है। लेकिन यह वीडियो देख फैंस को अपने धोनी (MS Dhoni) पर बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) Ranji Trophy: पुडुचेरी के हाथों शर्मनाक हार के बाद यश धुल से छिनी कप्तानी

रणजी ट्रॉफी 2024 के शुरुआती मैच में सोमवार को पुडुचेरी के हाथों 9 विकेट से करारी हार झेलने के कुछ घंटों बाद यश धुल को दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया। सीनियर बल्लेबाज हिम्मत सिंह अब 12 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की अगुवाई करेंगे। अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे धुल को दिसंबर 2022 में दिल्ली की कमान सौंपी गई थी।

5) प्रवीण कुमार का चौंकाने वाला खुलासा- ‘सभी भारतीय खिलाड़ी शराब पीते हैं, इमेज केवल मेरी खराब कर दिए’

भारतीय क्रिकेट में 2000 के दशक की शुरुआत में एक बदलाव देखा गया था, जब छोटे शहरों के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ना शुरू किया था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) उन्ही में से एक थे, और उन्ही में से एक और नाम प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) था।

6) दिसंबर 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए दावेदार खिलाड़ियों की हुई घोषणा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज 8 जनवरी को दिसंबर 2023 के लिए आईसीसी मेन्स और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स के लिए दावेदारों की शॉर्टलिस्ट का खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस, बांग्लादेश के स्टार स्पिनर तैजुल इस्लाम और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को दिसंबर महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) मालदीव विवाद के बीच एमएस धोनी का पुराना वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, जाने क्या कहा पूर्व भारतीय कप्तान ने?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वो कह रहे है कि वो छुट्टियों के लिए और भी देश घूमना चाहते हैं लेकिन उसकी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भारत से ही करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी की वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा है कि वो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में विदेश में कई जगह घूम चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) रोहित बने फिर से टी20 टीम के कप्तान, तो हार्दिक पांड्या ने GYM में निकाला इसका पूरा गुस्सा

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 प्रारूप के लिए टीम इंडिया का अगला कप्तान बताया जा रहा है, लेकिन बोर्ड और सेलेक्टर्स ने कहानी में थोड़ा बदलाव कर दिया है। जहां एक बार फिर से रोहित की टी20 प्रारूप में डेढ़ साल बाद वापसी हो गई है और वो अफगानिस्तान के खिलाफ आपको कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं और ये ही बात हार्दिक को पसंद नहीं आ रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) ये झूठी मुस्कान है स्पिनर युजी चहल की, टी20 सीरीज में चयन ना होने से काफी दुखी है ये खिलाड़ी

जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, वैसे ही स्पिनर युजी चहल को बड़ा झटका लगा। जिसका कारण था इस सीरीज के लिए उनका चयन नहीं होना, वहीं अब स्पिन गेंदबाज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें चहल अपना दर्द छुपाने की कोशिश में लगे हुए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10) सौरव गांगुली ने की रोहित की वकालत, टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी के लिए किया फुल सपोर्ट

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा की और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व विराट कोहली (Virat Kohli) ने करीब दो वर्ष बाद टी-20 टीम में वापसी की है। दोनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp