'हमने यह ऐसे सेलेब्रेट किया जैसे मानो शतक हो' रणजी ट्राॅफी के फाइनल में रहाणे के अर्धशतक पर शम्स मुलानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमने यह ऐसे सेलेब्रेट किया जैसे मानो शतक हो’ रणजी ट्राॅफी के फाइनल में रहाणे के अर्धशतक पर शम्स मुलानी

रणजी ट्राॅफी का फाइनल मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। 

Ajinkya Rahane (Image Credit- Twitter X)
Ajinkya Rahane (Image Credit- Twitter X)

रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का फाइनल मैच 10 मार्च से मुंबई और विदर्भ के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि आज 12 मार्च को खेल का तीसरा दिन जारी है, और तीसरे दिन के खेल के बाद लग रहा है कि मुंबई ने विदर्भ पर मजूबत पकड़ बना ली है।

दूसरी ओर, तीसरे दिन के खेल से पहले खेल के दूसरे दिन मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दो जल्दी विकेट गंवाने के बाद ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि 143 गेंदों में 5 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली है।

तो वहीं अब रहाणे की इस पारी को लेकर मुंबई रणजी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शम्स मुलानी (Shams Mulani) का बड़ा बयान सामने आया है। मुलानी का कहना है कि टीम ने रहाणे के इस अर्धशतक को किसी शतक की तरह सेलेब्रेट किया है।

रहाणे की पारी को लेकर शम्स मुलानी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद पोस्ट मैच के दौरान शम्स मुलानी ने स्पोर्टस्टार के हवाले से कहा- हमने उनके अर्धशतक को ऐसे सेलेब्रेट किया, जैसे मानो यह शतक हो। हम जानते थे कि यह छोटा सा कीर्तिमान उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह टीम और उनके लिए बहुत जरूरी थी कि वह विकेट पर बने रहें।

इसके अलावा मुलानी ने मैच में 136 रनों की शानदार पारी खेलने वाले युवा क्रिकेटर मुशीर खान को लेकर कहा- पिछले साल जब मुशीर ने डेब्यू किया था तो सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम में कहा था कि बाकी लोग जो करते हैं, ये लड़का उससे कहीं बेहतर कर सकता है। वह जानता था कि मुशीर में किस तरह का टैलेंट है। अंडर 19 वर्ल्ड कप में नाॅकआउट के बाद उन्होंने यहां अपने शानदार प्रदर्शन को दिखाया है।

close whatsapp