प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हुई SRH तो टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हुई SRH तो टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने कह दी बड़ी बात

पंजाब किंग्स के खिलाफ मात्र 120 रन ही बना सकी SRH की टीम।

Trevor Bayliss
Trevor Bayliss. (Photo Source: Twitter)

पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 सितंबर को हार का सामना करने के बाद हैदराबाद की टीम इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हैदराबाद को इस मैच को जीतने के लिए 126 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम 20 ओवर में मात्र 120 रन ही बना सकी और पांच रन से मैच हार गई, जो इस सीजन हैदराबाद की टीम की ये 8वीं हार है। पंजाब के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम के हेड कोच ट्रेवर बेलिस ने एक बड़ा बयान दिया है।

हार के बाद टीम के कोच ने क्या कहा?

SRH के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि “IPL के मौजूदा सत्र में उनकी टीम के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से इस सीजन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस तरह के विकेट पर छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए हम शुरुआत में ही रन रेट के मामले में पिछड़ गए, कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए जो कभी अच्छा नहीं होता। हम नई गेंद के खिलाफ अच्छी शुरुआत चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

अपनी टीम के बल्लेबाजों को लेकर ट्रेवर बेलिस ने कहा कि “ईमानदरी से कहूं तो मैं सभी बल्लेबाजों को इसी वर्ग में रखूंगा। अतीत में जब हमने अच्छा प्रदर्शन किया है तो शीर्ष क्रम में हमारे विदेशी खिलाड़ियों ने हमें अच्छी शुरुआत दी है। बेलिस को इस बात का अफसोस है कि टीम के अनुभवी बल्लेबाजों ने गलतियां की और उन्होंने आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।”

इस सीजन टीम का प्रदर्शन

इस सीजन हैदराबाद 9 मुकाबले में से मात्र एक मैच जीत सकी है और यही कारण है कि टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है। इस सीजन उनके टीम के बड़े बड़े खिलाड़ी नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और यही कारण रही की इस साल टीम को लीग में अधिक सफलता नहीं मिली। हालांकि टीम को अभी पांच मैच और खेलने है जहां फैंस को उम्मीद है कि हैदराबाद वपासी करेगी।

close whatsapp