'हम जीत के हकदार ही नहीं थे...'- जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़के डैरेन सैमी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हम जीत के हकदार ही नहीं थे…’- जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़के डैरेन सैमी

वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मैच में 35 रनों से हार झेलनी पड़ी।

West Indies Cricket Team Daren Sammy (Photo Source: Twitter)
West Indies Cricket Team Daren Sammy (Photo Source: Twitter)

जिम्बाब्वे में इस वक्त आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। मेजबान जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रेग एर्विन की कप्तानी में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। टीम ने अब तक तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जिम्बाब्वे ने पिछले मैच में दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम वेस्टइंडीज को 35 रनों से मात दी।

इस जीत के बाद जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप क्वालीफायर जीतने के करीब पहुंच गई है वहीं वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप खेलने का सपना लगभग टूट गया है। जिम्बाब्वे से हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच डैरेन सेमी का कहना है कि टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह जीतने की हकदार बिल्कुल भी नहीं थी।

क्वालीफिकेशन थोड़ा कठिन हो गया है- वेस्टइंडीज हेड कोच

वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सिकंदर रजा ने (68 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 44.4 ओवर में 233 रनों पर ऑलआउट हो गई।

टीम के प्रदर्शन के बारे में हेड कोच डैरेन सैमी ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते कहा, ‘बेहद निराश हूं, टॉस के समय हमें वही करना था जो हम करना चाहते थे यानी पहले गेंदबाजी करना। आज का दिन वास्तव में खराब था और यह जिम्मेदारी लेने के बारे में हैं। और हमने आज ऐसा नहीं किया और इसलिए हम आज बिल्कुल भी जीत के हकदार नहीं थे।’

यह भी पढ़े- Cricket Buzz: 25 जून के क्रिकेट जगत के टॉप ट्वीट पर डालिए एक नजर, जो हो रहे हैं तेजी से वायरल

डैरेन सैमी ने वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि इससे हमारी क्वालीफिकेशन पर बाधा आएगी, लेकिन यह इसे और अधिक कठिन बना देता है। आप चार अंकों के साथ सुपर-6 में जाना पसंद करेंगे।’

‘जिस तरह से हमने खेला है मैं लोगों से कहता रहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेलने के कारण गेम जीतते रहे। आज फिर हमने खुद से बहुत कुछ पूछा हम आज जीतने के लिए नहीं खेले और अब हमें पहलें सुपर-6 में पहुंचना है और दूसरी टीमों से मुकाबला करना है।’

 

close whatsapp