ऑस्ट्रेलिया की हार पर Sean Abbott का बयान, कहा- यह कहना सही है कि टीम को......... - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया की हार पर Sean Abbott का बयान, कहा- यह कहना सही है कि टीम को………

सीन एबॉट (Sean Abbott) ने कहा कि, जाहिर तौर पर हमने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है जितना हम चाहते थे।

Sean Abbott (Photo Source: Twitter)
Sean Abbott (Photo Source: Twitter)

बीते रविवार (24 September) को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 99 रनों से जीता। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस मुकाबले में कमाल का रहा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

भारतीय गेंदबाजों ने जहां कंगारू टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिया तो वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया। कंगारू टीम के गेंदबाज सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए। उन्होंने 10 ओवर फेंके और 91 रन दे डाले।

वहीं अपने प्रदर्शन और अपनी टीम को लेकर एबॉट ने मैच के बाद बयान दिया। जिसमें उनका कहना था कि, हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। टीम को आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम को बेहतर प्लानिंग के साथ आगामी मैचों में खेलना होगा।

जाहिर तौर पर हमने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है- सीन एबॉट

बता दें ESPN Cricinfo पर बातचीत करते हुए सीन एबॉट (Sean Abbott) ने कहा कि, जाहिर तौर पर हमने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है जितना हम चाहते थे। यह कहना सही है और अच्छा है कि हम इन खेलों और इस तरह की चीजों से सीख लेंगे, लेकिन हमें एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। आज हमने देखा कि, जिस तरह से हम गेंदबाजी कर रहे थे। ठीक दक्षिण अफ्रीका में भी कुछ ऐसा ही था, हमने स्टंप को मिस किया और जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि, हम आज फिर से 400 रन तक पहुंच गए, मुझे लगा कि डेथ बॉलिंग बहुत अच्छी थी। इसमें अभी भी बहुत सुधार किया जा सकता है। लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही कई बार बताया है कि,  कुछ बातों को ध्यान में रखे तो बल्लेबाजों पर दबाव डाल सकते हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे पास एक बहुत ही कुशल आक्रमण है।

यहां पढ़ें: IND vs AUS 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बाद पिच और फील्डिंग पर सामने आया केएल राहुल का चौंकाने वाला बयान

close whatsapp