ऋषभ पंत ने बताया दक्षिण अफ्रीका सीरीज में केएल राहुल की जगह कौन करेगा ओपनिंग
चोटिल होने की वजह से केएल राहुल पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
अद्यतन - Jun 9, 2022 3:48 pm

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राहुल की जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। टीम के पास पहले से ही रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के रूप में दो अच्छे सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच से पहले, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने संकेत दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज गायकवाड़ केएल राहुल की जगह पारी का आगाज करेंगे और दूसरे छोर पर मौजूद इशान किशन का भरपूर साथ देंगे। सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
हमारी टीम में एक बदलाव जरूर होगा : ऋषभ पंत
इस बीच न्यूज 18 के हवाले से ऋषभ पंत ने कहा कि, “मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे क्योंकि केएल ही पारी का आगाज करने वाले थे। एक बदलाव जरूर होगा, हमारे पास ज्यादा ओपनर नहीं हैं… आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन पारी का आगाज करेगा। हम कुछ समय बाद टीम को लेकर बात करेंगे।”
इस साल आईपीएल में गायकवाड़ के प्रदर्शन की बात करें तो दाएं हाथ का बल्लेबाज इस संस्करण के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्होंने आईपीएल 2022 में येलो आर्मी के लिए 26.29 की औसत से 368 रन बनाए थे।
वहीं पंत ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा कि, “मेरा बल्लेबाजी क्रम परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। इन परिस्थितियों में, हमारे पास फ्लोटिंग बैटिंग लाइन-अप नहीं हो सकता क्योंकि हम दिन-ब-दिन स्पिनरों के साथ खेलते हैं। लेकिन अगर हमें फ्लोटिंग बैटिंग लाइन अप की जरूरत है तो हमारे पास उसके लिए भी सभी विकल्प होंगे।”
बता दें कि, टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की टीम का सामना कैसे करती है।