इस वजह से जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम में नहीं किया गया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस वजह से जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम में नहीं किया गया शामिल

चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक हम उनको पूरी तरह से आराम देना चाहेंगे।

chetan sharma and jasprit bumrah (pic source-twitter)
chetan sharma and jasprit bumrah (pic source-twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें, युवा गेंदबाज कुलदीप सेन और यश दयाल को इस दल में चुना गया है जबकि जसप्रीत बुमराह को दोनों ही श्रृंखला से बाहर किया गया है। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक हम उनको पूरी तरह से आराम देना चाहेंगे।

बता दें, भारतीय टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है जो 18 नवंबर से शुरू होगी। वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी। भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने बुमराह की चोट का अपडेट देते हुए बताया है कि आखिर उन्हें क्यों दोनों सीरीज में शामिल नहीं किया गया। उनकी माने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल फरवरी में होने वाली टेस्ट श्रृंखला में बुमराह टीम की ओर से जरूर खेलते हुए नजर आएंगे।

दल की घोषणा करते समय चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बुमराह जरूर टीम में शामिल किए जाएंगे। हम उनको लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और यह बात मैंने पहले भी बताई है। हम चाहते थे कि बांग्लादेश सीरीज में वो भी शामिल हो लेकिन चोट से पूरी तरह से ठीक होना ज्यादा बेहतर होगा।

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने चोट से ठीक होने के बाद वापसी की थी लेकिन एक बार फिर से पीठ की चोट की वजह से वो ICC के मुख्य टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

सरफराज खान को लेकर चेतन शर्मा ने दिया बड़ा बयान

बता दें, युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने दलीप ट्रॉफी फाइनल और ईरानी कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। चेतन शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय टीम से बुलावा आएगा।

चेतन शर्मा ने सरफराज खान की टीम में शामिल होने को लेकर कहा कि, ‘हमने उन्हें वहां मौका दे रहे हैं जहां उन्हें मिलना चाहिए। हमने उन्हें इंडिया ए टीम में भी शामिल किया। मैं चयनकर्ताओं से उनको लेकर भी बातचीत कर रहा हूं और उन्हें बहुत जल्द मौका मिलेगा।’

close whatsapp