बाप रे! जीत के बाद जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ी तो नशे में धुत नजर आए
जिम्बाब्वे टीम ने कल हुए सुपर-12 के मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हराया।
अद्यतन - अक्टूबर 28, 2022 1:11 अपराह्न

जिम्बाब्वे टीम के लिए 27 अक्टूबर की तारीख एक खास तारीख बन चुकी है, इस तारीख को टीम ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हराया है। वहीं आखिरी गेंद पर आई इस जीत से जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हैं, साथ ही इस जीत का जश्न ड्रेसिंग रूम में भी देखने को मिला और जमकर जाम छलके।
जिम्बाब्वे टीम को हल्के में ले लिया पाकिस्तान ने इस बार
जी हां, बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने जिम्बाब्वे टीम को काफी हल्के में ले लिया था, जिसका नतीजा सभी के सामने है और अब पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल की डगर बंद हो चुकी है लगभग-लगभग।
जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ियों ने जमकर छलकाए जाम!
*जिम्बाब्वे टीम ने कल हुए सुपर-12 के मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हराया।
*जीत के बाद खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न और किया खूब डांस भी।
*बाद में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने जश्न के दौरान जमकर बीयर भी पी।
*बीयर पीते हुए खिलाड़ियों की तस्वीर आई सामने, सभी दिखे काफी खुश।
बीयर पीते हुए जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों की तस्वीर
जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भी जमकर नाचे सभी खिलाड़ी
131 रन अपने नाम नहीं कर पाई पाक टीम
जिम्बाब्वे ने कल बल्लेबाजी में शानदार शुरूआत की थी, लेकिन ये शुरूआत ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और टीम सिर्फ 130 रन ही बना पाई 20 ओवर में। वहीं जब बारी आई टारगेट का पीछा करने की तो पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और टीम रन निकालने में विफल रही है जिसके बाद ये मैच हार गई।