चाहे कुछ भी हो जाए बटलर नहीं होने देंगे भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला
हम निश्चित रूप से भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल नहीं देखना चाहते हैं और इसी वजह से हम उनकी इस पार्टी को खराब करना चाहेंगे: जोस बटलर
अद्यतन - नवम्बर 9, 2022 11:28 पूर्वाह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। पहला सेमीफाइनल आज यानी 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला जाएगा।
जहां एक तरफ पहला सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगा वहीं दूसरा एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। बता दें, न्यूजीलैंड अपने पूल में 7 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिल थी और इसी वजह से वो पहली टीम बनी जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इंग्लैंड के भी 7 अंक थे, लेकिन कीवी का नेट रन रेट उनसे बेहतर था, वहीं दूसरी ओर भारत 8 अंकों के साथ अपने पूल में टॉप पर थी और पाकिस्तान ने 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम बेहतरीन क्रिकेट खेलेगी और उनकी यही कोशिश रहेगी कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला ना हो।
भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए हम सब काफी उत्साहित हैं: जोस बटलर
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हम निश्चित रूप से भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल नहीं देखना चाहते हैं और इसी वजह से हम उनकी इस पार्टी को खराब करना चाहेंगे। वो बहुत अच्छी टीम है। हमें जिस जगह तक पहुंचना था हम वहां पहुंच चुके हैं।
सभी लोग सेमीफाइनल के लिए काफी उत्साहित हैं, खास तौर पर भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए सभी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं। हमें ऐसी परिस्थितियों में खेलना पसंद है।
बता दें, भारत ने अपना पहला ग्रुप 12 स्टेज का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और उन्होंने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। 90 हजार से ज्यादा दर्शकों ने स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठाया था। तमाम प्रशंसक यही दुआ कर रहे हैं कि पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और दूसरा सेमीफाइनल भारत जीते और उन सबको फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच में मुकाबला देखने को मिले। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा।