'मैं उनसे जुड़ी सभी यादों को संजो कर रखूंगा..'- विराट कोहली को लेकर क्रिस गेल ने कही बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं उनसे जुड़ी सभी यादों को संजो कर रखूंगा..’- विराट कोहली को लेकर क्रिस गेल ने कही बड़ी बात

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेला जाएगा।

Virat Kohli Chris Gayle (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli Chris Gayle (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजियों में से एक हैं। लेकिन टीम पिछले 15 सालों में एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस सीजन टीम अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी।

RCB का स्क्वॉड में ही शुरू से ही क्रिकेट की दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज मौजूद रहे हैं। RCB में विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसी बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी और आईपीएल लीजेंड क्रिस गेल विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी के लम्हों को याद करते हुए नजर आ रहे हैं।

उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार था- क्रिस गेल

विराट कोहली और क्रिस गेल के बीच की बॉन्डिंग पूरी दुनिया में जग जाहिर है। उनकी जोड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर खूब सुर्खियां बटोरी है। क्रिस गेल ने विराट के साथ बल्लेबाजी को लेकर यादें साझा करते हुए जियो सिनेमा के शो My Time With Virat के एपिसोड पर बात करते हुए बताया, ‘साथ में बल्लेबाजी करते हुए हमारे पास कुछ शानदार यादें है। उन पलो को हम हमेशा संजो कर रखेंगे।’

क्रिस गेल ने आगे कहा, ‘वह डांस मैदान के बाहर भी होता है। मुझे यकीन है कि आप उन्हें सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। मैं उन चीजों को भी संजो कर रखूंगा। विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था। मुझे खेल के प्रति उनका जुनून पसंद है। मुझे उनका जुनून और खेलने का तरीका पसंद है। आपको इसका श्रेय उन्हें देना होगा।’

जब कोहली को पीछ छोड़ क्रिस गेल बन गए थे ऑरेंज कैप होल्डर

आईपीएल के एक सीजन में विराट कोहली ऑरेंज कैप के रेस में सबसे आगे थे। लेकिन क्रिस गेल विराट कोहली को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप होल्डर बन गए थे। ऑरेंज कैप के किस्से को याद करते हुए क्रिस गेल ने बताया, ‘एक बात जो मुझे याद है विराट एक विशेष सीजन में ऑरेंज कैप के धारक थे।’

क्रिस गेल ने आगे बताया, ‘मैं रन बना रहा था लेकिन उस समय वह ज्यादा रन बना रहे थे। फिर दो या तीन गेम के बाद मैं ऑरेंज कैप होल्डर बन गया। उनका रिएक्शन का ऐसा था कि, अरे यार यह अभी आया और ऑरेंज कैप ले गया। यह एक खास बात थी जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।’

close whatsapp