केएल राहुल के बाद, अब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर टेंशन में हैं हेड कोच द्रविड़! - क्रिकट्रैकर हिंदी

केएल राहुल के बाद, अब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर टेंशन में हैं हेड कोच द्रविड़!

बुमराह और कृष्णा हाल ही में समाप्त हुए आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे।

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 2023 एशिया कप से ठीक पहले वनडे सेटअप में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी को लेकर बात की। बुमराह और प्रसिद्ध ने आखिरी बार यह प्रारूप 2022 में खेला था और हाल ही में समाप्त हुए आयरलैंड दौरे के दौरान लंबी चोट के बाद आधिकारिक तौर पर वापसी की।

चोटिल होने की वजह से बुमराह लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे और इस दौरान वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल, साथ ही में 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने से चूक गए। इसके साथ ही उनकी गैरमौजूदगी में भारत को डेथ ओवर में भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।

वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए बुमराह के पास पूरा एक महीना है- द्रविड़

इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने माना कि आगामी एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज से जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड कप की तैयारी में काफी मदद मिलेगी। द्रविड़ ने कहा, “उनका वापस आना बहुत अच्छा है। बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हमने बहुत मिस किया है, पिछले दो वर्षों में उन्होंने बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं।

हम धीरे-धीरे उसे इसमें शामिल करेंगे। आयरलैंड दौरे पर उन्होंने अच्छी लय के साथ गेंदबाजी की। विश्व कप से पहले उसे तैयार करने के लिए हमारे पास पूरा एक महीना है। इससे हमें तेज गेंदबाजी विभाग में अधिक विकल्प मिलते हैं।”

द्रविड़ ने साथ ही मैदान पर विश्वसनीय बैकअप विकल्पों की आवश्यकता के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “खासकर वर्ल्ड कप जैसे लंबे टूर्नामेंट में, भले ही लोग अंतिम 15 में जगह न बना पाएं, आप जानना चाहते हैं कि वहां कुछ ऐसे लोग हैं जो फिट हैं और कुछ होने पर उनकी जगह लेने का गुण रखते हैं।

बुमराह ने अच्छी लय के साथ गेंदबाजी की और टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 से जीत दिलाई। उन्होंने वापसी पर अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए और साथ ही में धारदार गेंदबाजी भी की। प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट लेकर अपनी पहली T20I सीरीज में सभी को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से ठीक पहले टीम इंडिया में हुई ऋषभ पंत की एंट्री!

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए