'हमें बेहतर टीम ने मात दी है' भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 4-1 से गंवाने के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमें बेहतर टीम ने मात दी है’ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 4-1 से गंवाने के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

भारत ने 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराया है। 

Ben Stokes
Ben Stokes

टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक ब्रांड ‘बैजबाॅल’ क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम जब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी, तो इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि भारत और इंग्लैंड के बीच काफी रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।

हालांकि, हैदराबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड पूरी टेस्ट सीरीज में सिर्फ बैकफुट पर ही नजर आई। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच को गंवाने के बाद बाकी सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए, टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

तो वहीं धर्मशाला में हुए 5वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों से शानदार जीत हासिल की। भारत के लिए इस पूरी सीरीज के दौरान युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और सरफराज खान से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

दूसरी ओर, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बड़ा बयान सामने आया है। स्टोक्स का कहना है कि हमें एक बेहतर टीम ने हराया है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद स्टोक्स का छलका दर्द

बता दें कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को गंवाने के बाद बेन स्टोक्स ने India.com के हवाले से कहा- हम इस टेस्ट सीरीज में बेहतर टीम से हार गए है। हमें आने वाले समय में काफी क्रिकेट खेलनी है तो हम उसका इंतजार कर रहे हैं। अगर आप सीरीज को मौटे तौर पर देखेंगे पाएंगे कि हम छोटे-छोटे मौके नहीं भुना पाए हैं। हम सभी पर्सनली जानते हैं कि कहां पर गलत हुआ है।

स्टोक्स ने आगे कहा- जब भारत अपनी गेंदबाजी के टाॅप पर होता है तो बहुत सारे खिलाड़ी बल्लेबाजी करने के लिए आते है। आपको फिर उनको गेम से बाहर रखने के लिए, पर्याप्त जोखिम लेने की जरूरत होती है। और कभी-कभी यह आपकी हार का बड़ा कारण बन जाता है।

close whatsapp