ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान, कहा- 'भारत को भारत में हराना चाहते है' - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान, कहा- ‘भारत को भारत में हराना चाहते है’

2004/05 के बाद भारत घर पर ऑस्ट्रेलिया से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।

Pat Cummins. (Photo Source: Twitter)
Pat Cummins. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान को 10 विकेट से मात देकर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 8 जुलाई से शुरू हो रहा है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मुकाबला भी जीत जाती है तो ये उनकी उपमहाद्वीप में यह लगातार दूसरी जीत होगी। इससे पहले उन्होंने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का मुख्य मकसद है भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतना। अब ऑस्ट्रेलिया के पास उपमहाद्वीप में भी अच्छा अनुभव हो चुका है। बता दें, अगले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज होने वाली है जो ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लिए काफी जरूरी होगी।

पैट कमिंस ने बताया आखिर क्यों जरूरी है उपमहाद्वीप में मुकाबले जीतना

क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से पैट कमिंस ने कहा कि, ‘हमारे पास ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन हैं जिन्होंने इस तरह की कंडीशंस में ज्यादा नहीं खेला है। अगले साल भारत में हमारी बड़ी सीरीज है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेलकर हमें उपमहाद्वीप की पिचों के बारे में पता चल गया है। अगर आपको नंबर 1 टेस्ट टीम बनना है तो उपमहाद्वीप में मुकाबले जीतने होंगे।

पैट कमिंस को टीम की कप्तानी तब सौंपी गई थी जब विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को कथित तौर पर 2021/22 ऐशज से पहले कुख्यात ‘सेक्सटिंग स्कैंडल’ में दोषी पाया गया था। इसके बाद पेन ने इस खेल से थोड़े समय का ब्रेक ले लिया था।

ऐशज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी। पैट कमिंस का प्रदर्शन एक कप्तान के रूप में काफी लाजवाब था। बता दें, 2004/05 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मुकाबला 2-1 से जीता था जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से खेला नहीं जा सका था। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।

close whatsapp