इंग्लैंड की टी-20 टीम में एलेक्स हेल्स की वापसी को लेकर बेन स्टोक्स ने दिया यह बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड की टी-20 टीम में एलेक्स हेल्स की वापसी को लेकर बेन स्टोक्स ने दिया यह बयान

बेन स्टोक्स ने कहा कि, 'मैंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम की कप्तानी ज्यादा समय के लिए नहीं की है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि एलेक्स हेल्स बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं।'

ben stokes and alex hales (pic source-twitter)
ben stokes and alex hales (pic source-twitter)

इंग्लैंड ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वो इस समय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनको यह जानकार काफी अच्छा लगा कि एलेक्स हेल्स 3 साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। बता दें, 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच के बाद यह दोनों खिलाड़ी ब्रिस्टल की सड़कों में एक-दूसरे से उलझ गए थे और उसके बाद से ही इन दोनों के बीच के संबंध काफी खराब हो गए थे।

जांच के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना जारी किया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को गोल्फ खेलते हुए चोट लग गई है और उनकी जगह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया है। हेल्स ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में खेला था। हेल्स इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि भले ही पहले कुछ भी बात रही हो लेकिन सबका एक ही सपना है और वो है वर्ल्ड कप जीतने का। मेरा, हेल्स का और बाकी सब लोगों का यही लक्ष्य है कि हम वर्ल्ड कप को अपने नाम करें। जब कोई एक खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो दूसरे खिलाड़ी को मौका मिलता है।

इसमें कोई शक नहीं है कि एलेक्स टी-20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। जॉनी बेयरस्टो चोटिल हो गए हैं जिसका हम सबको काफी दुख है लेकिन एलेक्स के लिए मैं यही कहना चाहूंगा कि वो ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको टी-20 प्रारूप में कोई भी गेंदबाज गेंदबाजी करने से डरेगा।’

एलेक्स हेल्स बड़े मुकाबलों का खिलाड़ी है: बेन स्टोक्स

बता दें, इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के बाद, जोस बटलर को लिमिटेड ओवेर्स में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और टी-20 वर्ल्ड कप और आगामी पाकिस्तान सीरीज में भी वो ही कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि जॉनी बेयरस्टो की जगह जेसन रॉय को टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन उनके खराब फॉर्म की वजह से एलेक्स हेल्स की टीम में वापसी हुई है।

बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि, ‘मैंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम की कप्तानी ज्यादा समय के लिए नहीं की है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि एलेक्स हेल्स बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करने की ताकत रखते हैं। वर्ल्ड कप काफी बड़ा टूर्नामेंट है अब मुझे पूरी उम्मीद है कि हेल्स को इसमें जितने भी मौके मिलेंगे वो इन मौकों का भरपूर फायदा उठाएंगे।’

close whatsapp