हमारे पास डेविड वार्नर के कई विकल्प मौजूद है जो उनकी जगह को ले सकते है – रिद्धिमान साहा
अद्यतन - अप्रैल 2, 2018 7:33 अपराह्न

अगले महीने से शुरू होने जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां जिसके लिए अब अधिक समय भी नहीं बचा है उससे पहले ही आईपीएल की 2 टीम के लिए काफी बड़ी समस्या खड़ी हो गयीं है क्योकिं अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की पूरी भूमिका रही जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी और उप कप्तानी के पद से इस्तीफा देना पडा.
स्टीव स्मिथ ने कल राजस्थान रॉयल्स टीम की भी कप्तानी के पद को छोड़ दिया था इसके बाद सभी की निगाह सनराइजर्स हैयदराबाद की टीम पर टिकी हुयीं है जिन्हें डेविड वार्नर को लेकर निर्णय है और इसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से इस बात को साफ़ कर दिया है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निर्णय का इंतज़ार कर रहे है साथ ही उसके बाद ही कोई कदम उठाएंगे.
हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत
सनराइजर्स टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने कोलकाता में मीडिया से इस मामले में बात करते हुए कहा कि उनकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी है जो डेविड वार्नर की जगह को ले सकते है. वार्नर जिन्हें बॉल टेम्परिंग का सबसे मुख्य अभियुक्त माना जा रहा है और उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी कड़ी सजा भी मिलने वाली है जिसके बाद हैयदराबाद की टीम कोई निर्णय लेगी. वार्नर को कम से कम 1 साल बैन की सजा मिल सकती है.
इतना असर नहीं पड़ेगा
रिद्धिमान साहा ने अपने इस बयान में कहा कि “हमारी टीम काफी मजबूत है वॉर वार्नर की जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी मौजूद है. टीम को नया कप्तान जरुर चुनना पड़ेगा जो कुछ असर जरुर डाल सकता है लेकिन इसका इतना बड़ा प्रभाव नहीं दिखेगा. हमारी टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत है, जिसमें हमारे पास मनीष पाण्डेय, दीपक हुड्डा और कें विलियम्सन जैसे खिलाड़ी मौजूद है .”