रमीज राजा ने BCCI को लेकर दिया एक और बड़ा बयान
एशिया कप तमाम प्रशंसकों के लिए काफी मायने रखेगा क्योंकि यह एक बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट है: रमीज राजा
अद्यतन - दिसम्बर 11, 2022 1:33 अपराह्न

कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने यह बयान दिया था कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम पड़ोसी देश में इस मुख्य टूर्नामेंट को खेलने नहीं जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने BCCI पर जबरदस्त टिप्पणी की थी।
रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो वह लोग भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे। इस बयान के बाद क्रिकेट जगत के तमाम लोग हैरान रह गए थे। अब रमीज राजा ने इसी बहस पर एक और बयान जारी किया है।
रमीज राजा ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट में बात करते हुए कहा कि, ‘हम खुद भारत नहीं जाना चाहते लेकिन तमाम प्रशंसक हम से यही उम्मीद कर रहे हैं कि हम वहां जाए और खेलें। भारत-पाकिस्तान के बारे में भारत की कहानी के कारण प्रशंसक बिल्कुल नाराज हैं। वो इस बात से नाखुश हैं कि पड़ोसी देश यहां पर खेलने के लिए काफी बहाने बना रहा है।’
भारत के बिना हमने क्रिकेट में काफी सालों तक समय गुजारा है: रमीज राजा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह एक सरकारी नीति है और इसके बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता है कि वो यहां आएंगे या नहीं। एशिया कप तमाम प्रशंसकों के लिए काफी मायने रखेगा क्योंकि यह एक बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट है। हम खुद चाहते हैं कि वह यहां आए और इस बेहतरीन टूर्नामेंट में हिस्सा ले।’
राजा ने आगे कहा कि, ‘हम भी चाहते हैं कि हम भारत जाए और वहां खेली लेकिन वहां की सरकार और बोर्ड नहीं चाहता कि हम लोग उनके यहां आए। हमने भी पिछले काफी सालों में भारत के बिना गुजारा किया है। पाकिस्तान ने घर-घर में अर्थव्यवस्था के तराजू को देखा है लेकिन उसके बिना हमने काफी अच्छी तरह से यहां पर समय गुजारा है।’
फिलहाल भविष्य में क्या होता है इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता लेकिन जय शाह ने यह बात पहले ही साफ कर दी है कि चाहे कुछ हो जाए वो लोग एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे।