इस सीरीज में जीत के बाद भी हमें अपने पैर जमीन पर रखने होंगे क्योंकि आगे लंबा सफर तय करना है - राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस सीरीज में जीत के बाद भी हमें अपने पैर जमीन पर रखने होंगे क्योंकि आगे लंबा सफर तय करना है – राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ ने काफी शानदार तरीके से आगाज किया है।

India A coach Rahul Dravid (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)
India A coach Rahul Dravid (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी -20 सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने 73 रनों से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। भारतीय टीम की इस जीत में युवा खिलाड़ियों की तरफ से शानदार योगदान भी देखने को मिला।

मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ ने अपनी जिम्मेदारी की शानदार तरीके से आगाज किया वहीं उन्होंने इस टी-20 सीरीज के बाद अपने दिए बयान में कहा कि हमें अपने पैरों को जमीन पर रखना होगा क्योंकि अभी लंबा सफर तय करना है। इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए जिन 2 युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली वह वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल थे।

राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद इस सीरीज में जीत को लेकर बात करते हुए कहा कि, यह काफी शानदार सीरीज थी, जिसमें सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसको देखकर काफी अच्छा भी लगा। लेकिन हमें इस दौरान सतर्क भी रहना होगा ताकि हम अपने पैरों को जमीन पर भी रख सके।

वहीं द्रविड़ ने न्यूजीलैंड टीम को लेकर भी बात करते हुए कहा कि उनके लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के खत्म होने के ठीक 3 दिन बाद इस सीरीज में खेलना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था। वहीं अगले 3 मैच सिर्फ 6 दिनों के अंदर जो किसी भी टीम के लिए इस परिस्थिति में काफी मुश्किल है। यह हमारे नजरिए से काफी बेहतर सीरीज रही जिसमें हम सभी को काफी कुछ सीखने का मौका मिला। अभी हमें अगले 2 सालों में काफी लंबा सफर तय करना है, जिसमें कई सारे उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे।

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर द्रविड़ ने कही यह बात

भारतीय टीम में इस टी-20 सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया था, जिनके प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बात करते हुए कहा कि, यह देखना काफी अच्छा लगता है कि जब आपके युवा खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। हमने इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जो पिछले कुछ महीनों से बिल्कुल भी नहीं खेले थे। जिसमें हमें उनकी प्रतिभा का अंदाजा भी मिला जिसको आगे और बेहतर करते हुए हम आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।

अभ भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का हिस्सा भी होगी। 25 नवंबर को दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp