'हमने अभी तक टोटल का बचाव नहीं किया है' GT की गेंदबाजी यूनिट को लेकर गैरी कस्टर्न ने दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमने अभी तक टोटल का बचाव नहीं किया है’ GT की गेंदबाजी यूनिट को लेकर गैरी कस्टर्न ने दिया बड़ा बयान 

गुजरात ने टारगेट को बचाते हुए कुल दो मैचों को गंवाया है। 

Gary Kirsten (Image Source: Twitter)
Gary Kirsten (Image Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजी कोच और मेंटर गैरी कस्टर्न ने टीम की गेंदबाजी यूनिट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि टारगेट का पीछा करते हुए अभी गुजरात ने अभी तक दोनों मैचों को गंवाया है और टीम की गेंदबाजी की पोल दूसरी टीमों के सामने खुलती हुई दिख रही है।

गौरतलब है कि जीटी ने अभी तक खेले गए पांच मैचों में 3 से जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं गुजरात को ये दोनों हार टारगेट को बचाते हुई मिली है। लेकिन अब टीम की गेंदबाजी यूनिट की कुछ खामियों को लेकर मेंटर गैरी कस्टर्न ने अपनी बात सबके सामने रखी है।

गैरी कस्टर्न ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि गैरी कस्टर्न ने एक वर्चुअल प्रेस काॅन्फ्रेंस में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी को लेकर कहा- आईपीएल के पिछले सीजन में हमने टारगेट को बचाते हुए छह में से चार मैच जीते थे, लेकिन इस सीजन में अभी तक हमने दो मैचों में ऐसा नहीं कर पाया है, लेकिन यह टूर्नामेंट के शुरूआती दिन हैं।

गैरी ने काॅन्फ्रेंस में आगे कहा- पिछली साल हमारे पास एक सेटल गेंदबाजी यूनिट थी। इस साल खिलाड़ियों की चोटों के कारण और मैच के महत्वपूर्ण ओवरों में हम जिन गेंदबाजों पर निर्भर हैं, वे ऐसा करने के लिए तैयार नहीं है।

सभी टीमों को अपने साथ होने वाली परिस्थितियों के अनुसार पाॅजिटिव होने की जरूरत है, और हमारे लिए यह वो अवसर है जब उस क्षेत्र को देंखे और उसे रीसेट करे और यह सुनिश्चित करें कि आपके पास उस काम को करने के लिए सही लोग हैं।

दूसरी ओर आपको आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के मैच के बारे में जानकारी दें तो टीम का अब अगला मैच 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।

close whatsapp