पार्थिव पटेल ने की शुभमन गिल को लेकर भविष्यवाणी, कहा- इस IPL सीजन में वह 600+ रन बना सकते हैं
ऐसा लग रहा है कि गायकवाड़ टीम के अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले अलग ही विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे- पार्थिव पटेल
अद्यतन - Apr 1, 2023 5:44 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन का आगाज हो चुका है। बता दें आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर शानदार जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत की। दरअसल पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 178 रन पर रोक दिया।
बता दें चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए, हालांकि वह शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए और अपनी शतक से मात्र 8 रन दूर रह गए। वहीं गुजरात की टीम ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान शुभमन गिल का रहा, जिन्होंने 36 गेंद खेलकर 63 रन बनाए। इसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहें। वहीं उनकी इस शानदार पारी की तारीफ भारत के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने की है।
शुभमन गिल के लिए यह सीजन काफी जबरदस्त होगा-पार्थिव पटेल
जिओसिनेमा पर बातचीत करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा कि, शुभमन गिल के लिए यह सीजन काफी जबरदस्त होगा। इस विकेट पर लक्ष्य औसत से थोड़ा कम था, इसलिए अच्छी शुरुआत बेहद जरुरी थी। गुजरात को यह शुरुआत मिली और उन्होंने इस लय को बरकरार रखा।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, गिल की इस पारी की बदौलत गुजरात की टीम ने अच्छी शुरुआत की। शुभमन गिल ने वही किया जो हम उनके बारे में जानते हैं। वह अपनी इंटरनेशनल फॉर्म को आईपीएल में भी लेकर आए। हम इस बार गिल से 600 रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं।
इसके साथ ही पार्थिव पटेल ने ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि, ऐसा लग रहा है कि गायकवाड़ टीम के अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले अलग ही विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पारी में नौ छक्के लगाना अद्भुत है। उन्होंने पूरी तरह क्लीन हीटिंग की है।