युवराज सिंह को अचानक क्यों आई भुवनेश्वर कुमार की याद? - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवराज सिंह को अचानक क्यों आई भुवनेश्वर कुमार की याद?

युवराज सिंह के माने तो स्विंग गेंदबाज के तौर पर भुवी टीम इंडिया की पहली पसंद होने चाहिए।

image credit-Instagram/Getty Images
image credit-Instagram/Getty Images

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा बयान दिया है। यह बयान टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों से जुड़ा हुआ है। सिक्सर किंग ने अपने इस बयान में स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी जिक्र किया है।

भुवी को लेकर क्या बोले युवराज सिंह?

टीम इंडिया को कल से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है, जिसमें भारत के तेज गेंदबाजों की भूमिका सबसे अहम रहने वाली है। वैसे तो दोनों ही टीमों में तेज गेंदबाजों की फौज है, जो मैच का पासा कभी भी पलटने का दम रखते हैं।

*युवराज सिंह ने कहा- टीम इंडिया में भुवी जैसे स्विंग गेंदबाज का होना जरूरी।
*इंग्लैंड में भुवी का अनुभव आ सकता था काम- युवराज।
*ड्यूक बॉल को स्विंग कराने की होगी ज्यादा जरूरत- युवी।

क्या युवराज सिंह चयन पर उठा रहे हैं सवाल?

युवराज सिंह समय-समय पर टीम इंडिया के चयन को लेकर बयान देते आए हैं। युवी ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने की बात को आगे रखा है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब युवराज ने किसी अनुभवी खिलाड़ी पर बयान दिया हो।

*युवराज के मुताबिक, भुवनेश्वर कुमार का इंग्लैंड दौरे के लिए होना चाहिए था चयन।
*इंग्लैंड में अच्छी गेंदबाजी करने का दम रखते हैं भुवी- युवराज।
*युवराज की मानें तो टीम इंडिया को खल सकती है भुवनेश्वर की कमी।

भुवनेश्वर कुमार अभी कहां हैं?

स्विंग का किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उन्होंने वनडे और टी-20 में शानदार गेंदबाजी की थी।

*बार-बार चोटिल होने के कारण भुवी ने काफी समय से नहीं खेला टेस्ट फॉर्मेट।
*साल 2018 में आखिरी बार भुवनेश्वर कुमार ने खेला था टेस्ट मैच।
*इंग्लैंड दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने भुवी को नहीं किया टीम में शामिल।
*लंबे फॉर्मेट में भुवी को लेकर आगे विचार कर सकते हैं चयनकर्ता।

close whatsapp