अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर को भरोसा टीम टी-20 वर्ल्ड कप में करेगी बेहतर प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर को भरोसा टीम टी-20 वर्ल्ड कप में करेगी बेहतर प्रदर्शन

लांस क्लूजनर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की है, जिसमें उन्होंने ऐसे कठिन हालात में भी खुद को संभालकर रखा हुआ है।

Lance Klusener. (Photo by Clive Mason/Getty Images)
Lance Klusener. (Photo by Clive Mason/Getty Images)

अफगानिस्तान में लगातार खराब होते हालात के बीच वहां की क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर लगातार संशय के बादल साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। अब टीम के मुख्य कोच और दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व खिलाड़ी लांस क्लूजनर ने सभी चीजों को देखते हुए अपने एक बयान में कहा कि उनकी टीम देशवासियों के लिए वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी। अफगानिस्तान टीम को सितंबर में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

इसके बाद टीम यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी और पहली बार टीम ने फाइनल ड्रॉ में अपनी जगह को बनाया है, जिसमें रैंकिंग के आधार पर टीम को यह सफलता हासिल हुई। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां पर लगातार हालात काफी खराब होते देखे जा रहे हैं।

लांस क्लूजनर ने टेलीग्राफ के साथ हुई बातचीत जो स्पोर्ट्सकीड़ा में छपी उसके अनुसार उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के साथ हालात काफी बदल गए हैं, लेकिन हम इतनी जल्दी किसी धारणा को मान ले यह गलत होगा। जब भी कहीं नेतृत्व या सरकार में परिवर्तन होता है तो वहां पर कुछ समय के हालात थोड़ा खराब होते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमें थोड़ा समय देना चाहिए जिसके बाद भरोसा है कि समय के साथ सभी चीजें सही होती दिखाई देंगी।

खिलाड़ियों का खेल के प्रति जुनून काफी शानदार है

पाकिस्तान के साथ सितंबर में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग का भी हिस्सा है। तीनों मैच श्रीलंका में खेले जाने है, जिसको लेकर क्लूजनर ने कहा कि, मुझे भरोसा है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे ताकि टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले खिलाड़ी सभी टीमों को एक संदेश देने में कामयाब हो सके।

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि देश में लगातार खराब हालात के बावजूद उनका खेल के प्रति जिस तरह से जुनून है वह काबिलेतारीफ है। अफगानिस्तान की टीम इस समय काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अभ्यास कर रही है। जिसमें सिर्फ राशिद और मोहम्मद नबी शामिल नहीं है, जो इंग्लैंड में द हंड्रेड का पहला सीजन खेल रहे थे।

close whatsapp