'मैं इसलिए निराश हूं क्योंकि हमने मौके को छोड़ दिया': इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं इसलिए निराश हूं क्योंकि हमने मौके को छोड़ दिया’: इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच ने दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में टीम 169 रन पर ऑलआउट हो गई।

Mark Boucher. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)
Mark Boucher. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि टीम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जिसकी वजह से टीम के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव नहीं डाल पाए और मुकाबला हार गए।

बता दें, पहला टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त वापसी की और बचे हुए दोनों मुकाबलों को जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका अपनी दोनों ही पारियों में 200 का आंकड़ा नहीं छू पाई थी और इसी वजह से ये मैच हार गई।

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक, मार्क बाउचर ने कहा कि, ‘मैं इसलिए निराश हूं क्योंकि हमने मौके को छोड़ दिया। हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन उसके बावजूद हम इंग्लैंड के ऊपर दबाव डालने में नाकाम रहे। हमने ज्यादा बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया ही नहीं इसीलिए इंग्लैंड के ऊपर दबाव भी नहीं डाल पाए। हमें भरोसा है कि हमारे गेंदबाज 20 विकेट चटका सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको रन बनाना भी जरूरी है।’

मैं निराश हूं लेकिन ऐसा नहीं है कि हमारे खिलाड़ियों ने आक्रमक क्रिकेट नहीं खेला: मार्क बाउचर

मार्क बाउचर ने आगे कहा कि, ‘मैं निराश हूं लेकिन ऐसा नहीं है कि हमारे खिलाड़ियों ने आक्रमक क्रिकेट नहीं खेला। हमने बहुत कोशिश की लेकिन काफी सारी चीजें हमारे साथ नहीं थी। मैंने चौथे दिन ही देखा, एक समय हमारी टीम ने दूसरी पारी में 83 रन पर 1 विकेट गंवाया था लेकिन उसके बाद आखिरी 9 विकेट 86 रन पर गिर गए। हमें मालूम था कि इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी शानदार हैं और वो हमें चुनौती देंगी लेकिन हम अपनी योजना के तहत नहीं खेल पाए।’

बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में टीम 169 रन पर ऑलआउट हो गई। 130 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 9 विकेट रहते ही बना लिया। कगिसो रबाडा और बेन स्टोक्स को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से नवाजा गया जबकि ओली रॉबिन्सन को उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड मिला।

close whatsapp