दोस्ती हो तो ऐसी! महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सूर्या समेत कई क्रिकेटर्स, ऋषभ पंत के लिए की प्रार्थना - क्रिकट्रैकर हिंदी

दोस्ती हो तो ऐसी! महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सूर्या समेत कई क्रिकेटर्स, ऋषभ पंत के लिए की प्रार्थना

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

Team India in Mahakaleshwar Temple (Image Credit- Twitter)
Team India in Mahakaleshwar Temple (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसारा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं इस वनडे मैच के शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी उज्जैन के श्री महाकालेश्लवर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं। बता दें कि मंदिर में दर्शन व प्रार्थना के लिए सूर्यकुमार यादव के अलावा कुलदीप यादव, वाॅशिंगटन सुंदर और टीम के अन्य खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ भी वहां पहुंचे।

ऋषभ पंत के लिए की प्रार्थना

बता दें कि नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एनआई को दिए बयान में कहा, हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उसकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है। हम पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच की अच्छा करने की उम्मीद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत पिछले साल 29 दिसंबर को एक गंभीर कार एक्सीडेंट में तब घायल हो गए थे जब वे नए साल के मौके पर अपनी मां को सरप्राइस देने के लिए गृह नगर रूड़की जा रहे थे। तो वहीं पंत की हाल में कई सर्जरी हुईं हैं और वे मुंबई के कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी हाॅस्पिटल में रिकवर कर रहे हैं।

तो वहीं टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों को जीतकर पहले ही टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है। तो ऐसे में तीसरे वनडे मैच में हो सकता है कि कुछ नए चेहरों को टीम में खेलने को मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार , सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

close whatsapp