खुद एश्ले गार्डनर को भी नहीं था यकीन कि वो सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत जाएंगी मुकाबला
23 फरवरी को खेले गए ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
अद्यतन - फरवरी 24, 2023 3:43 अपराह्न

23 फरवरी को खेले गए ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अंत में इस मैच में जीत दर्ज कर ली। अब फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 37 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए जबकि कप्तान मेग लैनिंग ने 34 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 49 रन की नाबाद पारी खेली। इन दो खिलाड़ियों के अलावा एश्ले गार्डनर ने भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्लेबाजी में 18 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। यही नहीं उन्होंने गेंदबाज़ी में 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
एश्ले गार्डनर के इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुकाबले के बाद उन्होंने भारतीय टीम की प्रशंसा की और इस बात पर भी खुशी जताई कि वो फाइनल में पहुंच चुकी है।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक एश्ले गार्डनर ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाजी के 10 ओवर तक सबको यह लग रहा था कि हम यह मैच हार जाएंगे। लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम की सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से हम उस परिस्थिति से निकल पाए और हमने मैच अपने नाम किया। उस समय तक हमें लग रहा था कि हम मुकाबला नहीं जीत पाएंगे। भारतीय टीम काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी लेकिन हमने महत्वपूर्ण समय में उनके विकेट गिराकर मैच में वापसी की।’
यह मेरी सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है: मेग लैनिंग
आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद काफी खुश थी। उनके मुताबिक यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मेग लैनिंग ने कहा कि, ‘कभी खुशी महसूस हो रही है कि हमने एक बार फिर से फाइनल में अपनी जगह बनाई। यह मेरी सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है। हमारी लड़कियों ने जबरदस्त वापसी की और मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं।’