IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया बड़ा बयान

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी।

KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अपने डेब्यू सीजन में पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की है। पहले LSG ने चार बार विजेता रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया उसके बाद 4 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है। SRH की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी LSG की तरफ से कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हालांकि पिछले दो मैचों में कप्तान केएल राहुल बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन उन्होंने SRH के खिलाफ मुश्किल समय में टीम के लिए 50 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली। दरअसल LSG ने केवल 27 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे जिसके बाद टीम दबाव में नजर आ रही थी, लेकिन बल्लेबाजी करने आये दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों में 51 रनों की तेज पारी खेलकर दबाव कम किया। दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत LSG ने हैदराबाद को 170 रनों का लक्ष्य दिया।

इस सीजन में अपनी दूसरी जीत के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर प्रतिक्रिया दी है। राहुल के अनुसार पॉवर प्ले में तीन विकेट खोना टीम के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा टीम को शुरुआती विकेटो को लेकर ध्यान देने की जरूरत है।

“हमें बल्ले से बिना जोखिम के क्रिकेट खेलने के तरीके खोजने चाहिए”- केएल राहुल

मैच के बाद प्रजंटेशन समारोह में बोलते हुए राहुल ने कहा “हमारे लिए अच्छी बात है कि हमने पिछले तीन मैचों में गेम में बने रहने का तरीका खोज लिया है। हालांकि पॉवर प्ले के दौरान तीन विकेट खोना अच्छा नहीं है। हमें खुद को थोड़ा समय देना चाहिए क्योंकि हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। हमें मैदान में जोखिम मुक्त क्रिकेट खेलने के तरीके खोजने चाहिए। हालांकि पिछले तीन मैचों में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही और हमें यह आगे भी करते रहना है।”

केएल राहुल ने दीपक हुड्डा की प्रशंसा करते हुए कहा “मैं दीपक हुड्डा के साथ पिछले तीन या चार वर्षों से खेल रहा हूं। उसको नेट्स में बल्लेबाजी करना काफी अच्छा लगता है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सीखने के लिए इच्छुक है और मुझे पता है कि वह लम्बे समय से IPL खेल रहे हैं हालांकि उन्हें अवसर का इंतजार करना पड़ा। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को खोने के बाद हम उन पर भरोसा कर सकते हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुश्किल समय में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।”

close whatsapp