IND vs AUS: 'हम जितना हो सके कसी हुई गेंदबाजी करते हैं' पहले वनडे के बाद बोले मोहम्मद शमी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: ‘हम जितना हो सके कसी हुई गेंदबाजी करते हैं’ पहले वनडे के बाद बोले मोहम्मद शमी 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया है।

Mohammed Shami and Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter)
Mohammed Shami and Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कल 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। बता दें कि पहले मैच में शानदार गेंदबाजी और उसके बाद बल्लेबाजों की दो शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया, इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।

बता दें कि मैच में भारतीय गेंदबाजी के सूत्रधार रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जिन्होंने मिलकर कुल 6 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं अब अनुभवी मोहम्मद शमी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह जितना हो सके, मैच में कसी हुई गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।

मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच के खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है। शमी ने अपने बयान में कहा- जसप्रीत बुमराह को टीम में खेले हुए काफी समय हो गया है। दुर्भाग्य है कि वह टीम के साथ नहीं हैं। लेकिन हमारे पास लाल और सफेद गेंद क्रिकेट के लिए एक शानदार गेंदबाजी यूनिट है।

शमी ने आगे कहा- मैच के दौरान हम एक दूसरे की मदद और सपोर्ट करते हैं। मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं तो उन्हें खुद पर आत्मविश्वास है। साथ ही हमें ये देखना होता है कि साझेदारी में दूसरा गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहा है। साथ ही हम जितना हो सके कसी हुई गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं।

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच को जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

close whatsapp