आईपीएल से ज्यादा एशेज सीरीज के बारे में सोच रहे हैं बेन स्टोक्स, अभी से बना रहे हैं खास प्लान! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल से ज्यादा एशेज सीरीज के बारे में सोच रहे हैं बेन स्टोक्स, अभी से बना रहे हैं खास प्लान!

बेन स्टोक्स ने कहा कि, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं टीम में चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकूं।

Ben Stokes (Image Credit- Twitter)
Ben Stokes (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तैयारियों में जुट गए हैं। इसके साथ ही वह इस आगामी टूर्नामेंट को लेकर लगातार ग्राउंड स्टाफ के सम्पर्क में हैं और उन्होंने पिचों को लेकर जरुरी निर्देश भी दिया है।

Skysports से बातचीत करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि, हम तेज और सपाट विकेट चाहते हैं। हम वहां जाना चाहते हैं और तेजी से रन बनाना चाहते हैं। अगर उनके पास तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच होगी तो वे इससे बहुत खुश होंगे। इसके साथ ही वह प्लेइंग XI को लेकर भी विचार विमर्श कर रहे हैं।

मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं पहले टेस्ट मैच के लिए बेहतरीन टीम चुन सकूं- बेन स्टोक्स 

बेन स्टोक्स ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मुझे लगता है, मैं जानता हूं कि वहां जाने के लिए प्लेइंग XI कैसी होगी। मुझे लगता है कि कोई भी कप्तान चाहेगा कि उनकी टीम के पास 90 mph से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज मौजूद हो। अगर पहले टेस्ट मैच की बात आती है तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं पहले टेस्ट मैच के लिए बेहतरीन टीम चुन सकूं।

बेन स्टोक्स ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि, मेरी मुख्य प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि मैं चौथे सीमर के तौर पर टीम के लिए अपनी भूमिका निभा सकूं। इसे लेकर मेरी बातचीत मेडिकल टीम से भी हुई है और मैंने कहा है कि मैं अपनी चोट से उबरने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं वह मैं करूंगा।

गेंदबाजों को लेकर बातचीत करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि, मैंने मेडिकल टीम को कहा है कि वह हमें 8 गेंदबाजों को चुनने का मौका दे। मैं 20 सदस्यीय टीम चुन सकता हूं क्योंकि इस समय हम इतने भाग्यशाली हैं कि, हमारे पास अभी बेस्ट टीम मौजूद है।

close whatsapp