बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया वो प्लान, जिसकी वजह से उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को दी करारी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया वो प्लान, जिसकी वजह से उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को दी करारी मात

शाकिब अल हसन ने कहा कि, विपक्षी टीम सिर्फ ऑलराउंडर के भरोसे मैदान पर उतरी थी और हमने उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाया।

shakib al hasan (pic source-twitter)
shakib al hasan (pic source-twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर शानदार जीत दर्ज की। दरअसल इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज को बांग्लादेशी टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस जीत को लेकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने खिलाड़ियों के अच्छे परफॉरमेंस को दिया। उनका कहना था कि हमारी टीम ने हर क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर हमारी फील्डिंग बहुत अच्छी रही।

फील्डिंग की वजह से हम सीरीज जीतने में कामयाब रहे- शाकिब अल हसन

वहीं शाकिब अल हसन ने इस जीत के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए कहा कि, मैंने नहीं सोचा था कि मेरी टीम इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने में सफल रहेगी। लेकिन हमें यह जीत मिली क्योंकि इस सीरीज के दौरान खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी फील्डिंग की। सीरीज में हर किसी ने हमारी फील्डिंग पर गौर किया। जब मैं खुद मैच के प्रत्येक पहलू पर गौर करता हूं तो मुझे लगता है कि हमारी फील्डिंग में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि हमें हर मैच में बेहतरीन फील्डिंग करनी चाहिए। दरअसल हमने एक लक्ष्य भी रखा है कि हम एशिया का सबसे बढ़िया फील्डिंग करने वाली टीम बनना चाहते हैं। बीते सीरीज को देखकर मुझे नहीं लगता है कि हम इस लक्ष्य से ज्यादा पीछे हैं।

वहीं शाकिब अल हसन ने विपक्षी टीम की कमजोरी पर बात करते हुए कहा कि, दरअसल विपक्षी टीम के पास जैक्स का रिप्लेसमेंट नहीं था। वह सिर्फ ऑलराउंडर के भरोसे मैदान पर उतरी थी। इसलिए हमने उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाया। उन्होंने आगे कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले ही हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी थी, जिसकी वजह होम ग्राउंड थी। इसके अलावा हमने उनके बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी का भी फायदा उठाया।

close whatsapp