WTC में मिली टीम इंडिया की हार पर सौरव गांगुली ने उठाए सवाल, कहा- हमने 5वें दिन टीम से ज्यादा उम्मीद लगा ली लेकिन 280 रन... - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC में मिली टीम इंडिया की हार पर सौरव गांगुली ने उठाए सवाल, कहा- हमने 5वें दिन टीम से ज्यादा उम्मीद लगा ली लेकिन 280 रन…

सौरभ गांगुली ने कहा कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देनी चाहिए थी।

Sourav Ganguly And Team India (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly And Team India (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने हार का सामना किया और ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। वहीं टीम इंडिया की हार के बाद अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सौरव गांगुली का कहना है कि, 280 रन कम नहीं होते। हमने पांचवें दिन टीम से ज्यादा उम्मीदें लगा ली थीं। दरअसल, भारत के पास पांचवें दिन मात्र तीन ही अच्छे बल्लेबाज थे। उन्होंने कहा कि, एंटी क्लाइमेक्स निश्चित रूप से, लेकिन हम रविवार की सुबह टीम से कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहे थे। 280 रन भी तब बहुत ज्यादा होता है जब आपके पास सिर्फ तीन ही बल्लेबाज बचे हो-विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, पांचवें दिन का क्रिकेट उन देशों में अलग होता है क्योंकि विकेट ऊपर नीचे होता है और मूवमेंट भी होता है। ऊपर से आपको लगता है कि यह बेहद फ्लैट है। यह हरा है लेकिन गति नहीं है। यह डबल पेस हो जाती है फिर चाहे इंग्लैंड हो या ऑस्ट्रेलिया। इसलिए शायद पिछले 100 सालों में इस तरह के रन नहीं बनाए गए हैं।

भारत को WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देनी चाहिए थी- सौरव गांगुली 

इसके साथ ही सौरभ गांगुली ने कहा कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देनी चाहिए थी। उन्होंने इस बारे में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की। उन्होंने कहा कि, मैं इससे सहमत हूं कि भारत को ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देनी चाहिए थी। भज्जी (हरभजन सिंह) और मैंने इस बारे में राहुल द्रविड़ से भी पूछा।

उन्होंने आगे कहा कि, पूछने में थोड़ी दुविधा है और साथ ही आपने खुद भी बहुत क्रिकेट खेला है, जिसमें आपने मैच जीते भी हैं और मैच हारे भी हैं। लेकिन कभी-कभी आपको फिर भी पूछने की जरूरत होती है। बता दें भारत यह मुकाबला 209 रनों से हारा।

close whatsapp