मुंबई इंडियंस की हार के लिए बुमराह खिलाड़ियों की जगह किस्मत को कसूरवार ठहरा रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस की हार के लिए बुमराह खिलाड़ियों की जगह किस्मत को कसूरवार ठहरा रहे हैं

आईपीएल के इतिहास में लगातार छह मुकाबले हारने वाली तीसरी टीम बनी मुंबई इंडियंस।

Jasprit Bumrah and Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Jasprit Bumrah and Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने माना कि उन्होंने आईपीएल 2022 अभियान में अब तक खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें अभी भी लगता है कि उनकी टीम आगामी मैचों में मजबूत वापसी कर सकती है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब लगातार छह मैच हार चुकी है और इस संस्करण में एकमात्र ऐसी टीम है जो एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। गेंदबाजी में बदलाव करने के बावजूद भी नतीजा अब तक उनके पक्ष में नहीं गया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला हर तरह से गलत साबित हुआ क्योंकि केएल राहुल के शानदार शतक के लखनऊ ने स्कोर बोर्ड पर 199 रन लगाए। जीत के लिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज बिना कुछ खास किए बिना ही पवेलियन लौट गए।

हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस ने बीच में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलकर टीम की उम्मीदों को जरूर जीवित रखा, लेकिन उनके और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद, मुंबई के लिए मैच जीतना लगभग मुश्किल हो गया। कायरन पोलार्ड और उनादकट ने अंत के ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए लेकिन मुंबई 18 रन से यह मुकाबला हार गई।

बाहर से कोई भी हमारे द्वारा की गई कड़ी मेहनत को नहीं देख सकता है- बुमराह

इस सीजन मिले लगातार छठे हार के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, “सर जिंदगी खत्म नहीं हुई है, सूरज फिर उगने वाला है। ये सिर्फ क्रिकेट का खेल है, किसी को जीतना है और किसी को हारना है। हमने जीवन में सब कुछ नहीं खोया है, बस एक क्रिकेट मैच खो दिया है। हमारी टीम में यही उत्साह है। कोई भी उतना निराश नहीं है जितना कि हम हैं। बाहर से कोई भी हमारे द्वारा की गई कड़ी मेहनत को नहीं देख सकता है”

बुमराह ने यह भी कहा कि उन्हें अच्छी वापसी के लिए कुछ भाग्य की आवश्यकता होगी और स्वीकार किया कि अंक तालिका में उनकी स्थिति दर्शाती है कि उन्होंने अब तक कैसे खेला है। हालांकि, उन्हें अपने शेष मुकाबलों में अच्छी वापसी करने का भरोसा है लेकिन पहले ही छह मैच हार चुकी मुंबई के लिए प्लेऑफ में अब जगह बनाना काफी मुश्किल होगा।

close whatsapp