ऑस्ट्रेलिया हो जाइए सावधान, दूसरे टेस्ट में आपको नहीं छोड़ने वाले कगिसो रबाडा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया हो जाइए सावधान, दूसरे टेस्ट में आपको नहीं छोड़ने वाले कगिसो रबाडा

हम लोग यहां खेलने आए हैं और चाहे कुछ भी हो जाए बिना लड़े वापस नहीं जाएंगे: कगिसो रबाडा

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चेतावनी दी है। कगिसो रबाडा की माने तो ब्रिसबेन में मिली हार के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और भी बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेगी और उनको मात देने मैदान पर उतरेगी। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शुरू हो रहा है।

दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच को मात्र 2 दिन में ही 6 विकेट से हार गई थी। दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को उनकी पहली पारी में 152 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया भी अपनी पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट हो गई।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और मात्र 99 रन पर ऑलआउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने मिले लक्ष्य को छह विकेट रहते हासिल कर लिया था।

हम लोगों ने पहले टेस्ट में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी: कगिसो रबाडा

द ब्रिसबेन टाइम्स के मुताबिक कगिसो रबाडा ने कहा कि, ‘ मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। हम लोग अपने खेल के शीर्ष पर थे लेकिन बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की एक खास बात है वो बिना लड़े वापस नहीं जाती।’

कगिसो रबाडा ने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया को 34 रनों की दरकार थी लेकिन उसके बावजूद हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हम लोग यहां खेलने आए हैं और चाहे कुछ भी हो जाए बिना लड़े वापस नहीं जाएंगे।’

दक्षिण अफ्रीकाई गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘हम लोग हार के बावजूद भी काफी सकारात्मक है और उम्मीद करते हैं कि अगले मुकाबले में जबरदस्त वापसी करने को देखेंगे।’ अब देखते हैं दक्षिण अफ्रीका टीम दूसरे टेस्ट में कैसे वापसी करते हैं। तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 की अजय बढ़त बनाई हुई है।

close whatsapp