ICC चीफ ज्योफ एलार्डिस ने दिए वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा में देरी के संकेत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC चीफ ज्योफ एलार्डिस ने दिए वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा में देरी के संकेत

ऐसा पहली बार हुआ है, जब वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा में इतना लंबा विलंब हुआ है।

World Cup and Geoff Allardice. (Image Source: ICC)
World Cup and Geoff Allardice. (Image Source: ICC)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ज्योफ एलार्डिस ने खुलासा किया कि ICC जल्द से जल्द आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा करेगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मेजबान देश भारत ने उन्हें अभी तक आगामी ODI वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल नहीं सौंपा हैं।

यह मेगा इवेंट भारत में लगभग चार महीने बाद शुरू होना है, लेकिन तारीख और स्थान का अब तक कोई अता-पता नहीं हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा में इतना लंबा विलंब हुआ है।

आपको बता दें, 2019 वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा इंग्लैंड में टूर्नामेंट के शुरू होने से 13 महीने पहले, 26 अप्रैल 2018 को की गई थी, जबकि 2015 वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले मैच से 18 महीने पहले 30 जुलाई 2013 को जारी किया गया था।

‘जब तक मैं शेड्यूल देख नहीं लेता…’: ICC CEO

इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी WTC 2023 फाइनल (7 जून से 11 जून) के दौरान जारी किया जाएगा, लेकिन अब ज्योफ एलार्डिस का बयान और देरी की ओर संकेत दे रहा है।

आपको बता दें, इस साल की शुरुआत में ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2023 वर्ल्ड कप इस साल भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जा सकता हैं। इस बीच, ज्योफ एलार्डिस ने एसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें मेजबान देश भारत से वर्ल्ड कप का शेड्यूल एक-दो दिन में मिल जाएगा, और फिर हमें सभी प्रतिभागी टीमों और प्रसारकों के साथ परामर्श करने के लिए थोड़ा समय चाहिए है।

जिसके बाद हम जल्द से जल्द शेड्यूल की घोषणा करेंगे। जब तक मैं शेड्यूल देख नहीं लेता…मैं फिलहाल बस इंतजार कर रहा हूं, और मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मेरे हाथ में वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल होगा। जिस क्षण हमारे पास शेड्यूल आ जाएगा, हम उस पर तेज से काम करेंगे।’

close whatsapp