ACB चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा जल्दी ही महिला क्रिकेट को लेकर देंगे गुड न्यूज - क्रिकट्रैकर हिंदी

ACB चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा जल्दी ही महिला क्रिकेट को लेकर देंगे गुड न्यूज

तालिबान ने कुछ दिनों पहले महिला क्रिकेट पर लगाया था प्रतिबंध।

Afghanistan woman. (Photo by AREF KARIMI/AFP via Getty Images)
Afghanistan woman. (Photo by AREF KARIMI/AFP via Getty Images)

पिछला कुछ समय अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए सही नहीं जा रहा है। जब से इस देश पर तालिबान का कब्जा हुआ है, तब से अफगान नागरिकों में डर का माहौल बना हुआ है और इसका असर वहां की क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया था।

वहीं, तालिबान ने अफगानिस्तान महिला क्रिकेट के खेलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। इस फैसले की निंदा पूरा क्रिकेट जगत कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन इस मुद्दे को लेकर आईसीसी की चुप्पी पर अपना निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के साथ खेलने पर भी संदेह जारी किया है।

इन सबके बीच अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को एक अच्छी खबर मिली है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अजीजुल्लाह फजली ने कहा है कि गवर्निंग बॉडी जल्द ही अफगानिस्तान के महिला क्रिकेट का भविष्य तय करेगी। उन्होंने SBS radio से बातचीत करने के दौरान कहा कि “हम आपको जल्द ही बताएंगे कि हम किस तरह अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट को खेलने की अनुमति देते हैं। बहुत जल्द हम आपको बताएंगे कि हम किस तरह से उनके साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

महिला क्रिकेट को लेकर तालिबानी प्रवक्ता ने दिया था सनसनीखेज बयान

कुछ दिनों पहले तालिबान कलचरल कमिशन के डिप्टी हेड अहमदुल्लाह वासिक ने अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट को लेकर सनसनीखेज बयान दिया था। उनका कहना था कि इस्लामिक धर्म के मुताबिक अफगान की महिलाओं को कोई भी खेल खेलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। उनके इस बयान के बाद पूरा क्रिकेट जगत अफगानिस्तान पर ठोस कदम लेने के मूड में आ गया है।

जाहिर तौर पर ये बात तो साफ हो गई है कि अहमदुल्लाह वासिक और अजीजुल्लाह फजली का मत अफगानिस्तान क्रिकेट को लेकर एक नहीं है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मुद्दे को लेकर आखिरी फैसला क्या आता है।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच हो सकता रद्द

तालिबान के प्रवक्ता के विवादित बयान के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है। उनका मानना है कि अगर अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाया जाता है तो नवंबर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को रद्द किया जा सकता है।

close whatsapp