'वर्ल्ड कप के लिए रोड जैसी पिच चाहिए'- तीसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार के बाद आकाश चोपड़ा के बड़े बोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वर्ल्ड कप के लिए रोड जैसी पिच चाहिए’- तीसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार के बाद आकाश चोपड़ा के बड़े बोल

तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से शिकस्त दी।

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इसी बीच आकाश चोपड़ा का कहना है कि चेन्नई की पिच गेंदबाजी को ज्यादा सहयोग करती है।

जिसके चलते टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप के लिए भारत के मैदानो में कैसी पिच तैयार की जानी चाहिए, इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।

जब गेंद टर्न करेगी तो हम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाएंगे- आकाश चोपड़ा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में खेला जाएगा। तीसरे वनडे मैच में भारत की हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का कहना है कि वर्ल्ड कप के लिए भारत में रोड जैसी पिच तैयार करनी चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए एक बड़ी सीख यह है कि हमें वर्ल्ड कप के लिए रोड जैसी पिच चाहिए। क्योंकि ना ही हमें सीमिंग और ना ही टर्निंग ट्रैक चाहिए। जब गेंद स्विंग होती है तो हमें दिक्कत होती है। हमनें लक्ष्य का पीछा करते हुए 180 रन पर 5 विकेट खो दिए। और पिछली बार 117 पर ऑलआउट हो गए थे। जब गेंद टर्न करेगी तो हम 270 रन चेज नहीं कर पाएंगे।’

हम अब दुनिया की नंबर-1 टीम नहीं है- आकाश चोपड़ा

तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया मैच को आखिरी ओवर तक जरूर लेकर गई। विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली। लेकिन अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की बादशाहत खो दी है।

आपको बता दे पिछले चार सालों में भारत पहली बार घर में कोई वनडे सीरीज हारी है। आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि हम अब दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम नहीं है। बहुत लोग कहते हैं कि आईसीसी रैंकिंग कोई मायने नहीं रखता है। लेकिन जब आप नंबर-1 नहीं होते हैं तो यह दिल को चुभता है।’

close whatsapp